गरीब बस्ती में रहकर संघर्ष किया और ममता यादव ने UPSC की टॉप लिस्ट में जगह बनाई – पांचवी रैंक के साथ बनी IAS

गरीब बस्ती में रहकर संघर्ष किया और ममता यादव ने UPSC की टॉप लिस्ट में जगह बनाई – पांचवी रैंक के साथ बनी IAS

UPSC सिविल सेवा परिणाम 2021 शुक्रवार देर रात जारी किया गया, जिसमें कुल 761 आवेदकों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं थीं। इस साल के यूपीएससी परिणामों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि महिलाओं ने शीर्ष पांच स्थानों पर कब्जा कर लिया है। संघ लोक सेवा आयोग रैंक 5 ममता यादव उनमें से एक हैं।

 

24 वर्षीया ने अपना पूरा बचपन दिल्ली के बसई बस्ती में बिताया है, और वह वहां से आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी स्कूली शिक्षा में अब तक आगे बढ़ने वाली पहली व्यक्ति हैं। वह अब और महिलाओं की मदद करना चाहती हैं।10 से 12 घंटे की पढ़ाई करने वाली ममता ने इस परीक्षा की तैयारी तकरीबन खुद से ही की है। यूपीएससी (UPSC) से पहले उन्होंने एसएससी की परीक्षा भी पास की थी।

2020 में ममता ने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) दी थी। तब उनकी रैंक 556 थी। परीक्षा में पास होने के बाद उन्हें भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया था। लेकिन ममता यादव इससे संतुष्ट नहीं थी और उन्होंने फिर से कड़ी मेहनत करने के बाद यह परीक्षा दी और ऑल इंडिया में 551 रैंक के सुधार के साथ में पांचवी रैंक हासिल की। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा और आदर्श बनते हैं।

ममता यादव अपने गांव की पहली महिला हैं, जो सिविल सर्विसेज में शामिल होकर आईएएस बनी हैं। उनके यह मुकाम हासिल करने पर परिवार के साथ ही गांव का बच्चा-बच्चा खुश है। उम्मीद है कि उनकी इस सफलता से गांव में नई रोशनी फैलेगी और आगे भी लड़कियां IAS, IPS अधिकारी बनेंगी।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *