अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा अपने रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। इसकी कई वजह है। पहली तो ये कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म से कोरोना के बाद दर्शकों के बीच आ रहे हैं । दूसरी रश्मिका मंदाना की एक्टिंग और तीसरी सामंथा प्रभु रुथ का आइटम नंबर। फिल्मी करियर में पहली बार सामंथा रुथ ने किसी फिल्म के लिए आइटम नंबर किया है। इस आइटम नंबर के रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही सामंथा के ऊपर एक केस भी रजिस्टर हो गया है। फैंस को सामंथा का अवतार खूब पसंद आया, लेकिन अब यह गाना विवादों से घिर गया है। इसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है।
सामंथा का पहला आइटम नंबर ‘उ अंतावा उ उ अंतावा’ ‘पुष्पा’ में दिखा है। पुरुषों के लिए काम करने वाले एक संस्थान ने इस गाने के खिलाफ आंध प्रदेश कोर्ट में केस दर्ज किया है।पुरुषों के एक वर्ग ने सामंथा के इस गाने पर आपत्ति जताते हुए इसे बैन करने की मांग उठाई है। इस गाने के बोल कुछ ऐसे है कि पुरुष हर समय किसी महिला के साथ संबंध बनाने को लेकर सोचता रहता है। इसके अलावा उसके पास कोई दूसरा काम नहीं है।बस यही लाइनें लोगों को चुभ रहीं है। पुरुषों को संबंध बनाने के अलावा भी दूसरे काम होते हैं।
10 दिसंबर को रिलीज हुआ है सॉन्ग
सामंथा पर फिल्माया गया यह गाना बीते 10 दिसंबर को रिलीज हुआ था, जिसमें अभिनेत्री ने अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया था। गाने में सामंथा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। इस गाने को इंद्रावती चौहान ने अपनी आवाज दी है और देवी श्री प्रसाद ने इसे कंपोज किया। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने इसे कोरियोग्राफ किया है।जहां तमिल वर्जन में गाने की लिरिक्स विवेका ने लिखी है, वहीं चंद्राबोस ने तेलुगु वर्जन के बोल लिखे हैं।
डेढ़ करोड़ रुपए का डांस नंबर
फिल्म के निर्माताओं ने ट्वीट किया था, ‘पुष्पा में डांस नंबर का प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए बेहद प्रतिभाशाली सामंथा का बहुत-बहुत धन्यवाद।’ निर्माताओं ने लिखा, ‘गाना खास था, जिसके लिए हमें किसी खास की जरूरत थी। लिहाजा सामंथा का कास्ट किया गया लेकिन सामंथा की कास्टिंग निर्माताओं को काफी महंगी पड़ी क्योंकि सामंथा ने इस गाने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए चार्ज किया है।