राजस्थान के नागौर में भरा गया अनोखा मायरा, भाइयों ने अपनी बहन को ओढ़ाई डॉलर वाली चुनड़ी, जाने पूरा मामला

राजस्थान के नागौर में भरा गया अनोखा मायरा, भाइयों ने अपनी बहन को ओढ़ाई डॉलर वाली चुनड़ी, जाने पूरा मामला

आपने कई बार देखा है कि शादी ब्याह में मां के परिवार वाले मायरा लेकर आते हैं। लेकिन इस बार एक ऐसे मायरे के बारे में सुनने आया,है जिसके बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे। दरअसल राजस्थान के नागौर जिले में एक ऐसा मायरा भरा गया है, जिसमें डॉलर का इस्तेमाल हुआ है।

हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है? दो भाइयों ने अपनी बहन के मायरे में डॉलर से चुनरी को सजाकर उसे ओढ़ाया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया।

इन्होंने मायरे में 71 लाख नगद और 41 तोला सोना

अब आगे भविष्य में जब भी मायरे की बात की जाएगी तब तक इन दोनों भाइयों को याद किया जाएगा, क्योंकि इन्होंने इस प्रथा को बिल्कुल ही अलग तरीके से मनाया है। दरअसल यह दोनों भाई अपनी बहन के ससुराल मायरा भरने आए थे। इन्होंने मायरे में 71 लाख नगद और 41 तोला सोना और 5 किलो चांदी के गहने मायरे में भेंट किए हैं।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों भाइयों का नाम है सतीश गोदारा व छोटे भाई मुकेश गोदारा। यह दोनों राजोद गांव के रहने वाले हैं। दरअसल देखा जाए तो यह जाट परिवार से आते हैं और इन्होंने अपनी बहन जिसका नाम संतोष है और वह सोनेली गांव में ब्याही गई है।

मायरा

हर कोई रह गया हैरान

लेकिन वहीं दूसरी ओर जब गांव वालों को पता चला कि इन दोनों भाइयों ने मायरे में 71 लाख नगद और 41 तोला सोना के साथ 5 किलो चांदी के गहने मायरे में भरे हैं तो हर कोई आश्चर्यचकित हो गया।

यहां तक कि 500 के नोटों की गड्डीयां इन्होंने थाली में रखकर हर किसी की बोलती बंद कर दी। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि यह गहने किसके लिए लाए हो तो उनका कहना है कि यह गहने उनकी तरफ से उनकी बहन के लिए भेंट है।

हमारे सूत्रों से पता चला है कि संतोष के बड़े भाई दिनेश दरअसल ईरान की अमेरिका एंबेसी में कार्य करते है तो वहीं दूसरी ओर इनका छोटा भाई भारतीय सेना में है।

हमारे सूत्रों से पता चला है कि यह दोनों भाई अपने भांजे आकाश की शादी में ननिहाल पक्ष से मायरा भरने के लिए आए हैं। यह राजस्थान की बहुत पुरानी रीति है कि जब भी भांजा या भांजी की शादी होती है, तो ननिहाल पक्ष इसे मायरा लेकर आया जाता है।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *