आमिर खान के इस विज्ञापन का हो रहा हैं जमकर विरोध, लोगो के मन में हैं भारी गुस्सा क्यों ?

आमिर खान के इस विज्ञापन का हो रहा हैं जमकर विरोध, लोगो के मन में हैं भारी गुस्सा क्यों ?

Aamir Khan: बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार और सुपरस्टार आमिर खान फिल्मों के बाद अब विज्ञापन के कारण विवादों में घिर रहे हैं. आमिर खान का विवादों से नाता जुड़ सा गया है.हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी लोगों ने खूब नाराजगी जताई थी. इसे बायकाट किया जा रहा था. जिसका असर उनकी फिल्म की कमाई पर भी पड़ा है.

लेकिन अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान लोगों के लपेटे में फिर से आ चुके हैं. यह किसी फिल्म के कारण नहीं बल्कि एक विज्ञापन का मामला है. आमिर खान पर लोग हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं.

Aamir Khan

द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने आमिर खान पर धावा बोल दिया है और उन पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बैंक के विज्ञापन में नजर आए हैं.

विज्ञापन में दोनों शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे हैं और इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि पुरुष भी ‘घर जमाई’ हो सकता है. आमिर खान कहते हैं कि विदाई हो गई है और दुल्हन रोई भी नहीं.

इस विज्ञापन में आगे बताया गया है कि दूल्हा अपने बीमार ससुर को देखने के लिए अपने ससुराल चला जाता है और वहां से आमिर खान सिडेन बैंक में दिखाई देते हुए कहते हैं, ‘ सदियों से चली आ रही है परंपराएं क्यों चलती रहे. इसलिए हम हर बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं. ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिल सके.’

Aamir Khan

सोशल मीडिया पर आमिर खान के इस विज्ञापन को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की जा रही है. इस विज्ञापन को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने हिंदू विरोधी बताते हुए कहा है कि मुझे समझ में नहीं आया कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए?

Aamir Khan

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मेरे हिसाब से aubankindia भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलकर सक्रियता से काम लेना चाहिए. फिर यही लोग बोल देते हैं कि हिंदू हमें ट्रोल कर रहे हैं.’

इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने एक और विज्ञापन की वजह से काफी ज्यादा ट्रोल हो चुके हैं. पिछले साल उन्होंने सीएट टायर के ऐड को लेकर शूटिंग की थी. इस विज्ञापन को देखकर लोगों ने हिंदू विरोधी करार देते हुए आमिर खान को जमकर ट्रोल किया था.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *