आमिर खान की वो हरकत जिससे टूट गई थी दिव्या भारती, सलमान खान का मिला था सहारा

Deepak Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती ने सिर्फ 19 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल किया जो एक्टर्स कई सालों तक नहीं हासिल कर पाते और फिर इतनी उपलब्धियों के बाद दुनिया भी छोड़ दी। कम उम्र में मॉडलिंग, साउथ फिल्मों में सफलता हासिल की। फिर 1992 में आई फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। ‘सात समुंद्र पार’, ‘ऐसी दीवानगी’ जैसे कई शानदार, हिट गाने दिए।Did you know WHY Aamir Khan got Divya Bharti REPLACED with Juhi Chawla in  Darr? Read details

बॉलीवुड में कदम रखने के डेढ़ साल के अंदर ही टॉप हीरोइन, बड़े बजट और एक्टर्स के साथ प्रोजेक्ट और 18 की उम्र में साजिद नाडियाडवाला से शबनम बन शादी कर सुर्खियों में बनी रही। 5 अप्रैल 1993 को अपने ही घर की खिड़की से गिर कर भगवान को प्यारी हो गईं। उन्होंने भले ही कुछ फिल्में की, लेकिन जितनी भी की वो काफी ज्यादा हिट रह थीं। वो अपने वक्त की बेहद ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने दौर के कई एक्टर्स के साथ खूब काम किया था। हालांकि कुछ एक्टर्स ऐसे भी थे, जिनके साथ उनकी कभी भी नहीं बन पाई थी। उन्हीं में से एक रहे हैं एक्टर आमिर खान, जिनकी वजह से वो घंटों बाथरूम में बैठकर रोने पर मजबूर हुई थीं।`ishq movie unknown facts: 'इश्क' के 22 साल: आमिर को भारी पड़ा मजाक, जूही  चावला ने कर दिया था साथ काम करने से इनकार - ishq movie completes 22 years  due to

दिव्या की जगह जूही चावला हुईं कास्ट

1993 में  एक फिल्म  डर में दिव्या और आमिर खान को लिया जाना था। लेकिन फिल्म में दिव्या की जगह जूही चावला को कास्ट कर लिया गया।  फिल्म के मेकर्स की पहली पसंद जूही चावला नहीं बल्कि दिव्या भारती रही थीं। लेकिन ऐसा कहा जाता है आमिर खान ने दिव्या भारती को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद ही ये फिल्म जूही चावला को मिल पाई थी। हालांकि बाद में आमिर खान ने भी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।
When Aamir Khan refused Darr, told Shah Rukh Khan he would be perfect for  the role | Entertainment News,The Indian Express

दिव्या भारती ने किया था खुलासा

इस बात का खुलासा खुद दिव्या भारती ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था, ‘जब आप लाइव शो करते हो, जाहिर है आपसे कुछ गलती हो सकती है. मुझसे भी एक गलती हुई थी, लेकिन इतनी छोटी कि किसी ने नोटिस भी नहीं किया। मैंने तुरंत ही परर्फोमेंस से कवर कर लिया, लेकिन आमिर को पता चल गया क्योंकि उन्हें परर्फोमेंस पता थी। अगले ही पल मुझे बताया गया कि वो कोरियोग्राफर की बहन के साथ रिहर्सल करना चाहते हैं। अब मैं क्या बोलती।When Aamir Khan Cheat Divya Bharti and rejected in Darr movie | आमिर खान के  इस धोखे से टूट गई थी दिव्या भारती, खुद को बाथरूम में बंद कर राईं थीं घंटों,

सलमान खान ने ऐसे दिया था दिव्या भारती का साथ

दिव्या भारती का ये कहना था कि इन सबसे ज्यादा उन्हें तभी दुख हुआ जब उन्होंने आमिर खान को जूही चावला के साथ परफॉर्म करते हुए देखा था। उस वक्त उनके पास केवल परफॉर्मेंस ही थी करने को, जबकि जूही चावला के पास पहले से ही कई सारे नंबर्स मौजूद थे। शो के वक्त बाकी डांस से भी आमिर बाहर हो गए हैं, जोकि दिव्या भारती के साथ करने थे। आमिर खान बर्थडे एक्ट्रेस दिव्या भारती आमिर खान की वजह से रोईं सलमान खान  जूही चावला । Aamir Khan Birthday actress Divya Bharti cried because of Aamir  Khan Salman Khan Juhi Chawla –उन्होंने कहा था, ‘मैं बहुत थक गया हूं।’ इस बात ने उन्हें बहुत ठेंस पहुंचाई थी कि वह घंटो बाथरूम में बैठकर रोई थीं। हालांकि, पैसे लगे होने के कारण उन्होंने परफॉर्मेंस दी थी। उस वक्त सलमान खान ने उनका साथ दिया था और उन्होंने आमिर की जगह परफॉर्म किया था। अपने इंटरव्यू में दिव्या भारती ने सलमान का शुक्रियादा भी किया था।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *