आपबीती : कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं हो जाती है जिनका हमारे पास कोई जवाब नहीं होता. ऐसा ही मामला एक महिला ने बताया कि वह अपने किरायेदार के साथ संबंध रखती थी. इस बात का पता उसके पति को तो नहीं पड़ा लेकिन उसकी सास को इस बात की भनक लग गई. ऐसे ही कुछ सवाल जवाब होते है जिनका लोग सोशल मीडिया पर जवाब ढूंढ़ते है. तो हम आज आपके लिए ऐसे ही सवाल जवाब लेकर आए है.
सवाल : मैं एक शादीशुदा महिला हूँ और मेरी शादी को कुछ ही साल हुए है, लेकिन मेरी प्रॉब्लम है कि मुझे अपने पति से बिलकुल प्यार नहीं है. मैं ऐसे शादी के बंधन में बंधी हूँ जहां प्यार के सिवा सब कुछ है और मेरे पति के साथ भी बिलकुल ऐसा ही है.
उन्हें भी मेरी कोई फ़िक्र नहीं है तो मैं अपने घर के किरायेदार के साथ रिलेशन में आ गई. मेरा किरायेदार के साथ संबंध है. हम दोनों का ये रिश्ता अच्छे से चल रहा था, लेकिन एक दिन मेरी सास ने हम दोनों को एक साथ देख लिया.
मैं अपने पति के साथ अलग शहर में रहती हूँ और मैंने अपने ससुराल जाना बिलकुल बंद कर दिया है. लेकिन मेरे पति हर वीकेंड पर अपने माँ बाप के पास जाते है. मेरी सास के पूछने पर मैं कोई बहाना बनाकर बात को टाल देती थी. लेकिन एक दिन अचानक मेरी सास मेरे घर आ गई और उन्होंने मुझे किरायेदार के साथ संबंध बनाते देख लिया. उन्हें देखकर मैं भी कुछ ना कह सकी और उन्होंने भी अब तक मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहा है. लेकिन उनके चुप रहने का मुझे डर है. मेरा ये अफेयर सिर्फ मेरी जिन्दगी के खालीपन को भरने के लिए था. इसलिए मैं नहीं चाहती मेरी सास इस शादी को तोड़ दे.
आपबीती : एक्सपर्ट्स के जवाब
आपकी सास को इस अफेयर के बारे में पता चले कुछ ही समय हुआ है और आप नहीं चाहती कि वो इस रिश्ते को खत्म कर दे. मेरे हिसाब से आप अभी तक कोई सही निर्णय नहीं ले पाई है इसलिए गुमराह हो रही है. आपको इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया है कि आपको अपनी जिंदगी में क्या करना है. आपको केवल इस बात की चिंता है कि आपके साथ आपके बारे में सब कुछ जानती हैं.
आपबीती : अपनी सास से करें बात
जैसा कि आपने बताया आप अपनी यह शादी तोड़ना नहीं चाहती हैं. अगर सच में ऐसा ही है तो आपको अपनी सास से इस बारे में बात करनी चाहिए. उनसे बात करके पता करें कि उन्होंने क्या देखा है? वह ऐसी बात करने में असहज महसूस कर रही हो. जो भी कुछ हुआ है उसके बारे में अपनी सास के साथ पुरी ईमानदारी से बात करें. उन्हें बताएं कि आप इस शादी से खुश नहीं है और आप किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती. जो कुछ भी हुआ है उसके लिए आप बहुत शर्मिंदा है.
आपबीती : सास आपके पति को बता चुकी होती
आपको आपकी सास से बात करनी चाहिए ये आपकी जिंदगी के लिए शी फैसला होगा. वह आपको आगे की जिंदगी के लिए कोई सही रास्ता दिखा सकती है. अगर उन्हें इस बारे में आपके पति को बताना होता तो वह अब तक बता चुकी होती. इससे लगता है कि उन्हें भी आपकी शादी को लेकर चिंता है.लेकिन सबसे बड़ा निर्णय आपको करना है कि आपको किरायेदार के साथ आगे से कोई रिश्ता रखना है या नहीं. चाहे ये रिश्ता पहले अपने आप को खुश रखने के लिए था, लेकिन अब काफी कुछ बदल चुका है.
आपबीती : अलग होना कोई गलत बात नहीं है
अगर आपको लगता है कि आप अपने पति स्व कभी प्यार नहीं कर सकती तो खुद को लेकर ईमानदार रहे. आपको ऐसी स्तिथि में खुद को रहने की जरूरत नहीं जहां आप खुद को धकेल रही हो.
जो चीजे आपके लिए कुछ नहीं कर रही उनसे पीछा छुड़ाना ही सही है. लेकिन अगर आपको ये रिश्ता रखना है तो आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बहुत काम करना पड़ेगा.अपने आप के लिए समय निकाले. अपनी भावनाओं को उजागर करें. अपनी आवश्यकताओं के बारे में सोचें और पति को महसूस कराएं कि आपको उनकी कितनी जरूरत है.इन सब चीजों को सही करने के लिए सास स्व मदद मांगने में कोई शर्म ना करें. वह इस दुनिया को आपसे ज्यादा देख चुकी है. वह जानती है कि इस तरह की परिस्थिति को कैसे संभाला जा सकता है?