बिग बॉस 16 के अब्दू रोज़िक पहनते हैं सोने के जूते , कीमत इतनी हैं की छुपा के रखने पड़ते हैं

Ranjana Pandey
4 Min Read

बिग बॉस 16 के आगाज होने के पहले से ही बिग बॉस सुर्खियों में बना हुआ था। ऑन एयर होने के बाद से ही बिग बॉस के डेली की हलचल खबरें बन जाती है। इस शो ने हमेशा ही अपने दर्शकों को एंटरटेन किया है। इसी कड़ी में अगर आगे बात करे तो एक तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोज़िक एक आज कल सुर्खियों में बने हुए हैं। उन पर दिल न्योछावर करने वाले कम नहीं है। हर कोई उनके क्यूटनेस का कायल होता जा रहा है। वहीं बात करें टीना दत्ता की तो उन पर अब्दू रोज़िक उनकी दीवानगी साफ दिखाई देती है।

हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमे जूतों की कीमत बताते हुए अब्दू रोज़िक दिखाई दे रहे हैं। उनके लगा हुआ है और इसकी कीमत बहुत ज्यादा। है।अगर हम इस प्रोमो की बात करें तो इस प्रोमो को बिग बॉस 16 कलर्स ने पोस्ट किया है। इस प्रोमो में टीना दत्ता, अंकित, अब्दू रोज़िक और गौतम विग बात करते नजर आ रहे हैं। अब्दू रोज़िक उन्हें अपने जूते के कीमती होने की बात बता रहे हैं।इसकी कीमत उन्होंने 40 हजार डॉलर बताया। इस जूते को देखते हुए अंकित और गौतम विग कहते हैं कि इसमें तो सोना लगा हुआ है।

अब्दू रोज़िक इन तजाकिस्तान के सिंगर है। जब उन्होंने अपने जूते की असली कीमत बताए तो वहाँ बैठी बाकी फिर साल ये जानकर आश्चर्यचकित रह गए। और आगे लोगों ने मजाक करते हुए अब्दू रोज़िक के जूते को चुराने की कोशिश करते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि उनके जूतों में 24 कैरेट गोल्ड लगा हुआ है। टीना ने जब जूते देखने के लिए मांगे, जिसके बाद अब्दू रोज़िक उनसे जूते लेकर भागते हुए अपने सामान में जाकर रख देते हैं।

बिग बॉस 16 में इस साल तंजानिया के किली पॉल आए थे। उन्होंने एक टास्क के दौरान अब्दू रोज़िक और MC Stan के साथ एक रील भी बनाया था। इस हफ्ते बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार होने वाला है। ऐसे में सब लोगों की निगाहें सलमान खान पर टिक्की होंगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान अब्दू रोज़िक के लिए इस हफ्ते कौन सा तोहफा लेकर आते हैं। बता दें, इस शुक्रवार को पहले वीकेंड के वार का लोगो को बेसब्री से सबको इंतज़ार होगा।

अब्दू रोज़िक, की बात करें तो वह दुनिया की सबसे छोटे सिंगर बताये जाते है। इस वो तजाकिस्तान के फेमस रैपर और सिंगर है। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमे 580k से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उन्हें लोकप्रियता हसबुल्ला से लड़ते हुए वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा उसके बाद उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। अब यह देखना बेहद रोचक होगा की आगे के वक्त में अब्दू रोज़िक किस तरह अपने आप को बिग बॉस के घर में स्थापित करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *