बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की जेल से बाहर निकलने की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आगरा की सेंट्रल जेल से बाहर निकलते अभिषेक बच्चन जहां एक ओर लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं, तो वही बाहर खड़े लोग जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं।
इस दौरान हर कोई अभिषेक बच्चन की एक झलक पाने के लिए भीड़ में खड़ा नजर आ रहा है। दरअसल यह पूरा नजारा आगरा के सेंट्रल जेल का है, जहां अभिषेक की अपकमिंग फिल्म दसवीं की शूटिंग चल रही है।
बता दे इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और यामिनी गौतम मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। अभिषेक बच्चन इस फिल्म में एक प्रभावशाली नेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं।
मालूम हो कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है, जिसके बाद अभिषेक के जेल से बाहर आने का सीन लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग के लिए जेल के बाहर भीड़ जुटाई गई थी।
इसके लिए स्थानीय इवेंट कंपनी ने सारा इंतजाम किया था। केंद्रीय जेल को हरित प्रदेश केंद्रीय कारागार के रूप में तैयार किया गया था और साथ ही गेट पर हरित प्रदेश का लोगो भी लगाया गया था।
फिल्म में गंगा चौधरी का किरदार निभा रहे अभिषेक बच्चन के जेल से बाहर आते ही बाहर खड़ी भीड़ जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। इस पर गंगाराम चौधरी ने उनका अभिवादन किया। वहां मौजूद प्रशंसकों का कहना है कि उन्हें भी भीड़ में बुलाया गया था। इस दौरान उनकी अभिषेक बच्चन को देखने की ख्वाहिश पूरी हो गई।