टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक्टिंग से सभी लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से गुजर रही थी। अब उनकी सर्जरी हो गई है, जोकि सफल रही। एक्ट्रेस को जब अपनी ब्रेस्ट कैंसर बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने फैंस के बीच इससे जुड़ी बातें शेयर की थी। अब सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने सर्जरी से पहले और बाद के वाक्य को बताया है।
View this post on Instagram
तस्वीर में एक्ट्रेस छवि मित्तल अस्पताल के एक बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस दौरान फनी फेस बनाया हुआ है। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-जब एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट ने मुझसे आंख बंद करने के लिए कहा और कुछ अच्छा सोचने के लिए बोला तो मैंने एकदम हेल्दी और खूबसूरत ब्रेस्ट को विजुअलाइज किया। फिर मैं अंदर चली गई। दूसरी बात ये कि मुझे पता था कि अब मैं कैंसर फ्री हो चुकी है।
View this post on Instagram
सर्जरी पूरे 6 घंटे तक चली है। उसमें कई सारे प्रॉसीजर किए गए हैं। अभी इससे रिकवर होने में लंबा वक्त लगेगा। लेकिन सबसे अच्छी बात यहां ये है कि अब यह अच्छा होने जा रहा है। बुरा जो था वो अब खत्म हो गया। आपकी प्रार्थना पूरे वक्ते मेरे दिमाग में ही रही थी और अब मुझे उसकी ज्यादा जरूरत है। क्योंकि मैं अभी बहुत ज्यादा दर्द में हूं।
View this post on Instagram
ये दर्द मुझे इस बात की याद दिलाता है कि मैंने हंसते हुए एक बड़ी लड़ाई जीत ली है। मैं आपको बहुत सारी बातें बताने जा रही हूं, लेकिन इस तरह मेरे साथ लगातार बने रहने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। आपके मैसेज ने मेरी आंखों में आंसू ला दिया। आप प्लीज प्रार्थना करना बंद मत करिएगा।