ये 5 बॉलीवुड कलाकार शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं और बड़े पर्दे पर भी चल गया इनका जादू

Monika Tripathi
3 Min Read

बॉलीवुड में ऐसे तमाम अभिनेत्रियां हैं। जिन्होंने अपने अभिनय के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई है।लेकिन कई ऐसे सितारे भी हैं जो कि अच्छे खानदान से ताल्लुक रखते हैं फिर भी उनका शौक उन्हें अभिनय के क्षेत्र में खींच लाया। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही अभिनेत्रियों के बारे में जो कि राजघराने से संबंध रखती है

सैफ अली खान और सोहा अली खान

बॉलीवुड के सितारे बॉलीवुड के चहेते सितारे सैफ अली खान और सोहा अली खान को भला कौन नहीं जानता आपको पता होगा कि ये शाही खानदान से संबंध रखते हैं। सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान आठवें पटौदी नवाब थे। वहीं इनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थी। सैफ और सोहा के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे।

अदिति राव हैदरी

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी दो राजघरानों से खास ताल्लुक रखती है।अभिनेत्री असम के पूर्व राज्यपाल मोहम्मद सालेह अकबर की भतीजी और अकबर हैदरी की परपोती है। अदिति के नाना राज जे रामेश्वर राव तेलंगना के वनापर्थी के राजा थे।

इरफ़ान खान

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के अभिनय से तो आप सभी परिचित होंगे। हालांकि ये अब हमारे बीच नहीं है। इन्हे जन्म से साहबजादे इरफान अली खान के नाम से जाना जाता था। इनकी मां शाही टोंक हकीम परिवार से संबंध रखती थी और पूरे टोंक गांव में इनके परिवार का मालिकाना हक था। वहीं इनके पिता काफी प्रतिष्ठित जमीदार थे। अभिनेता ने अपने नाम से साहबजादे हटा दिया था.

भाग्यश्री

90 दशक की जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री राजघराने से ताल्लुक रखती है।अभिनेत्री महाराष्ट्र के सांगली परिवार से संबंध रखती है।इनके पिता का जिक्र करे तो ये सांगली के राजा थे।उनका नाम विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन था।

किरण राव

आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव जानी-मानी निर्देशक और निर्माता है।किरण राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजघराने से संबंध रखती है। इनके दादा जे रामेश्वर राव वनापर्थी के राजा थे।वही आप शायद नहीं जानते होंगे कि अदिति राव हैदरी और किरण राव कजिन है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *