एक्ट्रेस तेजस्वी ने खोला बेडरूम का राज, कहा- करण रोज रात में ऊपर आकर

एक्ट्रेस तेजस्वी ने खोला बेडरूम का राज, कहा- करण रोज रात में ऊपर आकर

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा हमेशा सोशल मीडिया में छाए रहते है. इन दिनों सोशल मीडिया की सबसे ज्यादा फेमस जोड़ी यही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने करण और अपनी बेडरूम सीक्रेट्स का खुलासा किया है.

बेडरूम सीक्रेट

तेजस्वी ने करण के बारे में कहा की उनसे अच्छा किसर दुनिया में कोई नहीं है. तेजस्वी ने बेडरूम का सीक्रेट खोलते हुए कहा की करण में ऊपर आकर बहुत देर तक Kiss करते है. बता दे की करण और तेजस्वी एक साथ रियलटी शो ‘लॉक अप’ में नजर आये थे.

 

बॉलीवुड में तेजस्वी की एंट्री 

बताया जा रहा है की एक्ट्रेस तेजस्वी एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2 में नजर आने वाली है. अभी तक तेजस्वी ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं.

ऐसे बड़ी नजदीकियां

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का प्यार ‘बिग बॉस’ से शुरू हुआ था. इस बीच दोनों के साथ अक्सर देखा जा रहा है. पैपराजी पेज वूम्पला ने अपने इंस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को अंधेरी रात में एक पार्क में देखा जा सकता है। इस दौरान वो करण की गोद में देखी जा सकती हैं। पैप्स जैसे ही उन्हें स्पॉट किया वो चौंक गईं और उनसे पूछती हैं कि ‘आप यहां क्या कर रहे हो’। हालांकि, करण की इस पोजीशन में तस्वीरें क्लिक करवाने की कोई इच्छा नहीं थी। तेजा थोड़ा शर्मिंदा लग रही थी और उसने अपने लोगों से चप्पल लाने को कहा क्योंकि वह करण कुंद्रा की बाहों से नीचे उतरना चाहती थी।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है और नेटिजेंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘उसे इतना नशे में क्यों कराया’, दूसरे ने लिखा, ‘करण और तेजस्वी हर समय बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं और उन्हें अपना मी-टाइम नहीं मिलता है’। वहीं कुछ लोगों ने इसे ‘ड्रामा’ बताया है। एक अन्य ने लिखा, ‘अरे थोड़ी शरम है या बेच खाए’।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *