आदिपुरुष: हाल ही में साउथ स्टार प्रभास और सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म आदि पुरुष का टीजर लॉन्च किया गया है. इसका टीजर आते ही लोग उसको जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
इस फिल्म को ट्रोल किए जाने का कारण है फिल्म में प्रयोग किया गया सस्ता वीएफएक्स. इस फिल्म के निर्माताओं पर भगवान राम की छवि खराब करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में हनुमान जी के रोल वाले अभिनेता को भी काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदिपुरुष फिल्म से पहले भी कई सारी फिल्में रिलीज हुई है, जिन पर ऐसे ही कंट्रोवर्सी वाले सीन फिल्म में होने के आरोप लग चुके हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में….
बर्फी :-
अगर आप बॉलीवुड फिल्में देखते हैं तो आपने रणबीर कपूर की बर्फी फिल्म जरूर देखी होगी. इस फिल्म के कई सारे सीन चार्ली चैपलिन की साइलेंट फिल्मों से कॉपी किए हुए थे.
इसके अलावा नोटबुक फिल्म के भी कई सारे सीन ऐसे थे जो सीधे फिल्म से ही उठा लिया गए थे. फिल्म रिलीज होने के बाद जब यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई तो फिल्म को बहुत ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था.
बूम :-
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे शामिल थे. लेकिन फिर भी इस फिल्म को बहुत ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था.
इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर और कैटरीना कैफ के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था जो कि लोगों को बहुत ज्यादा खराब लगा था. इसके बाद फिल्म निर्माताओं को यह सीन फिल्म से हटाना पड़ा था.
निशब्द :-
अमिताभ बच्चन और जिया खान की फिल्म निशब्द ने भी उस समय काफी ज्यादा विवाद पैदा कर दिया था. इस फिल्म में एक कम उम्र की लड़की और बुड्ढे आदमी की कहानी दिखाई गई थी. लेकिन इस फिल्म को लोगों ने काफी नापसंद किया.
द डर्टी पिक्चर :-
द डर्टी पिक्चर फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का रोल किया था. इस फिल्म में विद्या बालन ने कई सारे एक्टर्स के साथ जमकर बोल्ड सीन भी दिए थे.
फिल्म को देखकर हर कोई हैरान रह गया था और फिल्म में आपत्तिजनक सीन होने की वजह से उसे खूब ज्यादा भी होना पड़ा था.
कबीर सिंह :-
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए थे.
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन एक सीन में शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी को थप्पड़ जड़ देते हैं, जो सीन लोगो को पसंद नहीं आया था.
उड़ता पंजाब :-
इस फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. तहसील में पंजाब राज्य में हो रहे ड्रग और शराब के सेवन को लेकर लोगों की जागरूकता फैलाई गई थी. लेकिन फिल्म में पंजाब को बदनाम करने की कई सारी कंट्रोवर्सी सामने आई थी.
3 इडियट्स :-
यह फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन इस फिल्म के एक सीन में बलात्कार जैसी घिनौनी सामाजिक बुराई को एक मजाक के तौर पर दिखाया गया था. इस सीन को लेकर भी काफी बवाल पैदा हो गया था.