पापा बने आदित्य नारायण उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने दिया बेटी को जन्म- बेटी का नाम रखा ऐसा की लोग कह रहे हैं की स्वीट नाम हैं

पापा बने आदित्य नारायण उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने दिया बेटी को जन्म- बेटी का नाम रखा ऐसा की लोग कह रहे हैं की स्वीट नाम हैं

सिंगर-होस्ट और एक्टर आदित्य नारायण पापा बन गए है। उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल  ने बेटी को जन्म दिया है। उनकी बेटी का जन्म 24 फरवरी को मुंबई के सबर्बन नर्सिंग होम में हुआ था। पिता बनने की जानकारी देते हुए आदित्य ने बताया कि वो चाहते थे कि उनकी बेटी हो। बेटी होने की खुशी जाहिर करते हुए आदित्य ने कहा- सभी मुझसे कहते थे कि बेटा होगा लेकिन दिली ख्वाहिश थी कि बेटी का पिता बनूं। मेरा मानना है कि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं और मुझे खुशी है कि मेरे घर नन्ही परी आई है। और में बेहद धन्य महसूस कर रहा हूं कि अब हम भी पेरेंट्स बन गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वे डिलीवरी के वक्त वे पत्नी के साथ रीम में ही थे।

सिर्फ एक औरत ही दिखा सकती है इतनी ताकत

उस पल जब उनके बच्चे का जन्म हुआ, के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया- जब श्वेता ने जन्म दिया, तब मैं उनके साथ था और मुझे सीरियसली लगता है कि केवल एक महिला ही इस तरह की ताकत और दृढ़ता दिखा सकती है कि वह इस दुनिया में एक बच्चे को ला सके। श्वेता के लिए मेरा प्यार और सम्मान अब दोगुना हो गया है। एक महिला जब बच्चे को जन्म देती है और यहां तक ​​कि गर्भावस्था के दौरान भी कई चीजों से गुजरती है।

काफी एक्साइटेड थे आदित्य नारायण
आदित्य नारायण ने इंटरव्यू में पिता बनने के एक्साइटमेंट के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था- ये फिल्मी लग सकता है। मुझे खुशी है कि मेरा सपना सच हो रहा है। उन्हें क्या चाहिए बेटी या बेटा तो आदित्य ने कहा- मैं बेटी का स्वागत करना पसंद करूंगा, क्योंकि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं। अपने पेरेंट्स के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा- दोनों उत्साहित हैं कि वे जल्द ही दादा-दादी बन जाएंगे।

– 2010 में फिल्म शापित के सेट पर आदित्य और श्वेता की पहली मुलाकात हुई थी। पिर दोनों में दोस्ती हुई और उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। करीब 10 साल तक रिश्ते में रहने के बाद 1 दिसंबर 2020 को शादी की थी। बता दें कि आदित्य ने बचौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी कुछ फिल्मों में काम किया है। वे अच्छे सिंगर भी है। आदित्य टीवी के कई रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं।

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *