17 दिनों के मेहनत के बाद तैयार हुआ बर्फ से बना ताज महल, लोगो के लिए बना सेल्फी पॉइन्ट…

Shilpi Soni
4 Min Read

जम्मू-कश्मीर  के गुलमर्ग में इग्लू कैफे खुलने के बाद अब ताजमहल का स्नो स्कल्पचर टूरिस्ट के लिए आकर्षण का नया केंद्र बन गया है। ये रेप्लिका असल ताजमहल की खूबसूरती को बखूबी बयां करता है। इस स्कल्पचर को होटल ग्रैंड मुमताज के सदस्यों ने बनाया है। गुलमर्ग को बेहतर और लोगों का मनपंसद टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए इस रेप्लिका को तैयार किया गया है।

गुलमर्ग पहले से ही पर्यटकों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन प्लेस की लिस्ट में टॉप पर है। पहले यहां इग्लू कैफे तैयार किया गया था, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। होटल ग्रैंड मुमताज रिसॉर्ट के सदस्यों ने सर्दी में आने वाले पर्यटकों के लिए गुलमर्ग को और अधिक आकर्षक और यादगार बनाने का प्रयास किया है। ताजमहल के इस रेप्लिका को 17 दिनों में माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तापमान में बनाया गया है।

बना लोगों का मनपसंद सेल्फी स्पॉट

Jammu And Kashmir Replica Of Taj Mahal Made Of Snow In Gulmarg ANN | J-K: माइनस 12 डिग्री की ठंड, 17 दिन की मेहनत, रिजॉर्ट के स्टाफ ने बना डाला 16 फीट ऊंचा 'ताजमहल'

रिजॉर्ट के प्रबंधक सत्यजीत गोपाल ने बताया कि “यह रेप्लिका स्टाफ की 17 दिनों की मेहनत है। जिसे माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तापमान के दौरान बनाया गया। यह स्नो ताजमहल 16 फीट ऊंचा है। इस रेप्लिका को बनाने का विचार गुलमर्ग में लोगों की भारी संख्या को देखने के बाद आया। टूरिस्ट्स के लिए यह फोटोज लेने का उनका मनपसंद सेल्फी स्पॉट बन गया है। इस जगह को विजिट करने के लिए  लोगों से किसी तरह का कोई एंट्री चार्ज नहीं लिया जाएगा और सबसे खास बात यह है कि लोग इस रेप्लिका का दीदार करने चौबीसों घंटे आ सकते हैं, क्योंकि यह पूरे दिन खुला रहेगा।

J&K: गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों में बर्फ से बना Taj Mahal पर्यटकों को कर रहा मंत्रमुग्ध, देखें मन मोह लेने वाली तस्वीरें

सत्यजीत गोपाल ने कहा, “हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जिसके बारे में लोग लंबे समय तक बात करें। हम गुलमर्ग को लोगों के लिए यादगार बनाना चाहते थे। इस रेप्लिका को बनाने में में लगभग 100 घंटे का समय लगा। गुलमर्ग पहले से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। ऐसे में ताजमहल के स्नो स्कल्पचर ने इसे लोगों के बीच और पॉपुलर बना दिया है। ताजमहल को आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था।

The Taj Mahal Of Ice Became The Center Of Attraction For Tourists In Gulmarg - जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना बर्फ का ताजमहल, बनाने में लगे

एक पर्यटक अनमोल ने कहा, ‘मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां अलग-अलग जगह से लोग घूमने आए हैं। होटल के स्टाफ ने ये बर्फ का ताजमहल बनाया है, जो बहुत ही सुंदर है।’

वहीं, हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली रश्मि ने कहा, ‘यह ताजमहल बेहद खूबसूरत है। हम शाम को फिर से आएंगे और इसे लाइटिंग सेट अप के साथ देखेंगे।’

क्या है नागिन सॉस? जो महानायक अमिताभ बच्चन को है बेहद पसंद-कीमत इतनी की हर कोई नहीं ले सकता

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *