आखिर क्यों इस एक्ट्रेस को पानी में भिगोते थे फिल्म डायरेक्टर? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

Shilpi Soni
4 Min Read

80 और 90 के दशक की मशहूर अदाकार जीनत अमान ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी, जो लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गई। उनके अभिनय के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी काफी दीवाने थे। उनकी फिल्मों में ग्लैमर का तड़का सिर्फ उनकी खूबसूरती के कारण ही लगता था।

एक समय ऐसा था जब जीनत अमान को हिट फिल्मों की गारंटी तक माना जाता था। यहां तक की ग्लैमर गर्ल जीनत अमान को बहुत ही इरोटिक अंदाज में जब ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म में पेश किया गया तो लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए और इस फिल्म से जीनत के कैरियर को नई ऊंचाई मिली। हालांकि जीनत अमान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। हाल ही में जीनत अमान पूनम ढिल्लों के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए और कपिल और बाकी की टीम के साथ ढेर सारी मस्ती भी की।

zeenat-aman.jpg

जीनत अमान ने बताया कि क्यो डायरेक्टर उन्हें फिल्म में पानी में भिगोते थे?

दरअसल जीनत अमान को कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में ये पूछा कि आपको फिल्मों में अक्सर बारिश में नहाते हुए या कभी झरने के नीचे शावर लेते हुए देखा जाता था। क्या आपने कभी निर्देशक से इस पर सवाल नहीं पूछा कि क्या आपको लगता है मैं नहाकर नहीं आई हूं?
जिसका जवाब देते हुए जीनत अमान ने कहा, ‘मेरे दिमाग में किसी ने ये बात डाल दी थी कि जब भी मुझे बारिश में नहलाते हैं तो प्रोड्यूसर के यहां बारिश होती है वो भी पैसो की बारिश।

आपको बता दें फिल्मों में आने से पहले जीनत एक पत्रकार थीं, लेकिन फिर वो मॉडल बनीं और धीरे-धीरे बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस नाम कमाया।

कैसे पड़ा जीनत अमान नाम

जीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइट थे और बतौर सहायक उन्होंने मुगल-ए-आजम और पाकीजा जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। वे अमान नाम से अपनी स्क्रिप्ट लिखते थे। जीनत जब 13 साल की थीं तब उनके पिता गुजर गए तो जीनत ने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ लिया और वे जीनत खान से जीनत  बन गईं।

बता दे की जीनत अमान का नाम देवानंद, संजय खान, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान से जुड़ा। इमरान खान के साथ उनका अफेयर काफी चर्चित रहा। इमरान खान उस दौरान पाक क्रिकेट टीम के हैंडसम ब्वॉय हुआ करते थे। इमरान खान जीनत की अदाओं के दीवाने थे तो जीनत उनके शानदार खेल पर फिदा हुआ करती थीं। दोनों की लंदन में खूब मुलाकातें होती थी। जब इमरान का जीनत से अफेयर शुरू हुआ तो उन्होंने इंडिया के खूब चक्कर लगाए थे।

जीनत अमान की जिंदगी जितनी बाहर से ग्लैमरस थी उतना ही दर्द उनके जीवन में था। बॉलीवुड में बोल्ड और ब्यूटी की मिसाल जीनत अमान का फिल्मी करियर जितना सफल रहा उनकी निजी जिंदगी उतनी ही अधिक तनाव में कटी।

जीनत अमान हुई घरेलू हिंसा का शिकार

Happy Birthday Zeenat Aman: Lesser known facts about the actress

रिपोर्ट्स के मुताबिक जीनत अमान संजय खान के साथ रिश्ते में थीं। कहा जाता है कि एक दिन संजय खान ने अपना आपा खो जीनत अमान पर हाथ उठा दिया था। जीनत अमान की आंख खराब होने का कारण संजय ही है, जिसका पूरा असर उनके करियर पर पड़ा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *