80 और 90 के दशक की मशहूर अदाकार जीनत अमान ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी, जो लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गई। उनके अभिनय के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी काफी दीवाने थे। उनकी फिल्मों में ग्लैमर का तड़का सिर्फ उनकी खूबसूरती के कारण ही लगता था।
एक समय ऐसा था जब जीनत अमान को हिट फिल्मों की गारंटी तक माना जाता था। यहां तक की ग्लैमर गर्ल जीनत अमान को बहुत ही इरोटिक अंदाज में जब ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म में पेश किया गया तो लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए और इस फिल्म से जीनत के कैरियर को नई ऊंचाई मिली। हालांकि जीनत अमान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। हाल ही में जीनत अमान पूनम ढिल्लों के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए और कपिल और बाकी की टीम के साथ ढेर सारी मस्ती भी की।
जीनत अमान ने बताया कि क्यो डायरेक्टर उन्हें फिल्म में पानी में भिगोते थे?
आपको बता दें फिल्मों में आने से पहले जीनत एक पत्रकार थीं, लेकिन फिर वो मॉडल बनीं और धीरे-धीरे बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस नाम कमाया।
कैसे पड़ा जीनत अमान नाम
जीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइट थे और बतौर सहायक उन्होंने मुगल-ए-आजम और पाकीजा जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। वे अमान नाम से अपनी स्क्रिप्ट लिखते थे। जीनत जब 13 साल की थीं तब उनके पिता गुजर गए तो जीनत ने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ लिया और वे जीनत खान से जीनत बन गईं।
बता दे की जीनत अमान का नाम देवानंद, संजय खान, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान से जुड़ा। इमरान खान के साथ उनका अफेयर काफी चर्चित रहा। इमरान खान उस दौरान पाक क्रिकेट टीम के हैंडसम ब्वॉय हुआ करते थे। इमरान खान जीनत की अदाओं के दीवाने थे तो जीनत उनके शानदार खेल पर फिदा हुआ करती थीं। दोनों की लंदन में खूब मुलाकातें होती थी। जब इमरान का जीनत से अफेयर शुरू हुआ तो उन्होंने इंडिया के खूब चक्कर लगाए थे।
जीनत अमान की जिंदगी जितनी बाहर से ग्लैमरस थी उतना ही दर्द उनके जीवन में था। बॉलीवुड में बोल्ड और ब्यूटी की मिसाल जीनत अमान का फिल्मी करियर जितना सफल रहा उनकी निजी जिंदगी उतनी ही अधिक तनाव में कटी।
जीनत अमान हुई घरेलू हिंसा का शिकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक जीनत अमान संजय खान के साथ रिश्ते में थीं। कहा जाता है कि एक दिन संजय खान ने अपना आपा खो जीनत अमान पर हाथ उठा दिया था। जीनत अमान की आंख खराब होने का कारण संजय ही है, जिसका पूरा असर उनके करियर पर पड़ा।