तलाक के बाद Shikhar Dhawan ने अपने रिलेशन के बारे में किया खुलासा, जल्दबाजी में शादी को लेकर कहीं ये बात

Smina Sumra
3 Min Read

Shikhar Dhawan Divorce: इसी महीने की 31 तारीख से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। इस सीजन में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन पंजाब किसकी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आई पी एल 2023 से अब पहले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी तलाक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

दरअसल शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की राहें जुदा हो चुकी है। मेलबॉर्न में रहने वाली आयशा मुखर्जी पेशे से किक बॉक्सर है और दोनों ने साल 2012 में शादी की थी आयशा मुखर्जी और शिखर धवन के दो बच्चे हैं और आयशा मुखर्जी क्रिकेटर से 12 साल बड़ी है। दोनों ने सितंबर 2021 में डिवोर्स (Shikhar Dhawan Divorce) लेने का फैसला किया था।

Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है और वह 2014 में पैदा हुआ था। शिखर धवन ने मीडिया से बात करते हुए अपने और आयशा के डिवोर्स (Shikhar Dhawan Divorce) को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए खुद को जिम्मेदार ठहराया है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan Divorce) ने युवाओं को रिलेशनशिप पर सलाह देते हुए कहा कि किसी भी रिश्ते को कुछ वक्त देना चाहिए और जल्दबाजी में कभी भी शादी नहीं करनी चाहिए।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan Divorce) ने आगे यह भी कहा कि आप जिस व्यक्ति को पसंद करते हैं उनके साथ कुछ साल बिताए हुए और देखें कि आपका और उनका कल्चर मेल खाता है और आप एक दूसरे की कंपनी पसंद करते हैं या नहीं।

उन्होंने (Shikhar Dhawan Divorce) युवाओं को कहा कि रिलेशनशिप एक मैच की तरह है कुछ लोगों को चार से पांच रिश्तो की जरूरत हो सकती है और किसी को 8 या 9 बार में अपने पार्टनर की कमियों और खूबियों के बारे में पता चल सकता है।

वैसे ही परफेक्ट लाइफ पार्टनर खोजने में हमें वक्त लग सकता है शादी की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। लोंग टर्म रिलेशनशिप में रहना कोई भी बुराई नहीं है आप सीखेंगे समझेंगे तभी शादी का फैसला लेंगे वरना आपको बुरा अनुभव ही होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *