मूमल के बाद अब 11 साल की रेणुका भी हुई फेमस, शानदार बल्लेबाजी देख दीवाने हुए लोग

राजस्थान की धरती से कई शानदार प्रतिभा जन्म लेती है इसका एक उदाहरण कुछ दिन पहले बाड़मेर की 14 साल की मूमल थी. लेकिन अब 11 साल की रेणुका पारगी भी इसका उदाहरण बन चुकी है. वह भी क्रिकेट में एक नई सनसनी लेकर आई है. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य वाले इलाके प्रतापगढ़ में रामेर तालाब गांव की रहने वाली 11 साल की रेणुका को भी क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है.
रेणुका भी मूमल की तरह एक शानदार बल्लेबाज है और मैदान पर अच्छे शॉट भी खेलती है. कुछ समय पहले मूमल का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था और अब रेणुका का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रेणुका को क्रिकेट खेलने का जबरदस्त शौक है और वह इसे अपना पैशन बना चुकी है. महज 11 साल की रेणुका की जबरदस्त बल्लेबाजी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
हालांकि रेणुका पारगी का परिवार भी मूमल मेहर की तरह आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. रेणुका के पिता मनसुख पारगी और रमिला देवी अहमदाबाद में पिछले 10 सालों से मजदूरी का कार्य कर रहे है. आपको बता दें कि रेणुका रामेर तालाब गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ती है. इस प्राथमिक विद्यालय में कुल मिलाकर 100 बच्चे पढ़ाई करते हैं.
रेणुका को उनके टीचर ईश्वर मीणा क्रिकेट खेलना सिखाते हैं
ज्यादातर बच्चे क्रिकेट खेलने में रुचि रखते हैं. इस दौरान रेणुका को उनके टीचर ईश्वर मीणा क्रिकेट खेलना सिखाते हैं. स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद टीचर ईश्वर मीणा उसे प्रैक्टिस भी करवाते हैं. परिजनों ने बताया कि गुजरात के संतरामपुर इलाके के कडाणा डेम के पास इनकी जमीन थी जो पानी में डूब गई और उसके बाद 1980 में वह रामेर तालाब गांव में आकर रहने लग गए.
इस गांव में लगभग 200 मकान है और इस प्रकार हर परिवार के पास डेढ़ बीघा जमीन है. इसलिए यहां रहने वाले अधिकतर लोग गुजरात जाकर मजदूरी का काम करते हैं. जब बाड़मेर की मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यहां के टीचर और आसपास के लोगों ने रेणुका की प्रतिभा को देखते हुए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
देखते-देखते यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रेणुका पारगी की तस्वीरें शेयर कर उसे शुभकामनाएं दी.