बीटाउन इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद जहां बीते दिनों जहां कपूर फैमिली के सदस्य अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर और उनके पति करण बूबलानी के कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।
वहीं अब इस लिस्ट में बेली डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी जुड़ गया है। नोरा के कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि नोरा अभी क्वारनटीन कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
नोरा के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा– ‘नोरा फतेही की ओर से मैं बताना चाहता हूं कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। नोरा फतेही नियमों का पालन कर रही हैं। वह डॉक्टरों की निगरानी में क्वारनटीन हैं और साथ ही बीएमसी के साथ कोऑपरेट कर रही हैं।’
इसके साथ ही उन्होंने नोरा फतेही की वायरल हो रही तस्वीरों पर भी सफाई। उन्होंने कहा-‘कल से इंटरनेट पर नोरा की स्पॉटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।यह पहले के एक इवेंट की तस्वीरें हैं और नोरा हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई हैं। हम रिक्वेस्ट करते हैं कि भी उन पुरानी तस्वीरों को इग्नोर करें।’
नोरा ने भी दी जानकारी
नोरा फतेही ने भी इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा-‘हे दोस्तों दुर्भाग्य से मैं इस समय covid से जूझ रहा हूं.. ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है! डॉक्टर की देखरेख में मैं कुछ दिनों से बिस्तर पर पड़ी हूं। कृपया सुरक्षित रहें आप लोग अपना मास्क पहनें, ये तेजी से फैल रहा है और हर किसी को अलग तरह से प्रभावित कर सकता है!
दुर्भाग्य से मैंने इसने मुझपर बुरी तरह से प्रभाव डाला है, ये किसी के साथ भी हो सकता है कृपया सावधान रहें! मैं इस समय ठीक होने पर काम कर रही हूं, जो अभी मायने रखता है। आपके स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है! ध्यान रखें सुरक्षित रहें।’
बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही का गुरु रंधावा संग ‘डांस मेरी रानी’ गाना रिलीज हुआ है। यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है।