नागार्जुन के बेटे अख‍िल की ‘एजेंट’, हुई फलॉप ,100 करोड़ बजट से बनी फिल्म ने की 10 से 13 करोड़ की कमाई !

Sumandeep Kaur
3 Min Read
agent flop and hit

इस फिल्म को 80 -100 करोड़ की लागत से बनाया गया था और इसने एक वीक में महज 10-13 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इससे मेकर्स को बड़ा जोखिम उठाना पड़ा. साथ ही साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का बेटा बुरी तरह से फ्लॉप हुआ

सुपरस्‍टार नागार्जुन के छोटे बेटे और नागा चैतन्‍य के भाई अख‍िल अक्‍क‍िनेनी की फिल्‍म ‘एजेंट’ बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो  गई है। इसी शुक्रवार को तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई थी।  इस फिल्‍म ने 5 दिनों में 9.21 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इतना ही नहीं, सुरेंद्र रेड्डी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की हालत इतनी खस्‍ता है कि मंलवार को रिलीज के 5वें दिन इसने महज 25 लाख रुपये कमाए हैं। जाहिर तौर फिल्‍म से ऐसी उम्‍मीद बिल्‍कुल नहीं थी। लेकिन चौंकाने वाली खबर यह है कि मेकर्स ने बॉक्‍स ऑफिस का हाल देखते हुए इस फिल्‍म को इसी महीने OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है।

Agent OTT  पर कब  Release

‘एजेंट’ में अख‍िल अक्‍क‍िनेनी के साथ मलयालम फिल्‍मों के मेगास्टार ममूटी, डिनो मोरिया, साक्षी वैद्या और विक्रमजीत विर्क भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह एक एक्‍शन स्‍पाई फिल्‍म है। फिल्‍म की हालत जहां सिनेमाघरों में पस्‍त है, वहीं ममूटी और अख‍िल के फैंस भी खासे नाराज हैं। इसी को देखते हुए फिल्‍म के प्रोड्यूसर अनिल सुनकारा ने फैंस से माफी भी मांगी है।

अख‍िल अक्‍क‍िनेनी की यह स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्‍म 19 मई से सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी। आम तौर पर फिल्‍मों को थ‍िएटर में रिलीज के 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। लेकिन समझा जा रहा है कि बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई की हालत देख मेकर्स ने ओटीटी राइट्स बेचकर घाटे से निपटने का प्‍लान बनाया है। ‘एजेंट’ का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

क्‍या है ‘एजेंट’ की कहानी

फिल्‍म की कहानी केंद्र में रामकृष्ण ‘रिकी’ का किरदार है, जो बचपन से ही रॉ एजेंट बनना चाहता है। उसका सपना तब पूरा हो जाता है, जब वह रॉ के चीफ कर्नल महादेव उर्फ ‘द डेविल’ से मिलता है। कर्नल महादेव रिकी को धर्म उर्फ ‘द गॉड’ के पीछे भेजते हैं, जो कभी रॉ का ही एजेंट था।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *