अक्सर हम सभी को फिल्में देखना पसंद होता है, फिल्म देखने के बाद हमें फिल्म की कहानी, उसके गाने और उसके मुख्य कलाकार ही याद रह जाते है जबकि किसी भी फिल्म में मुख्य कलाकारों के अलावा अन्य कलाकार भी अहम भूमिका निभाते है।
जैसे फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में भले ही करिश्मा कपूर और आमिर खान मुख्य भूमिका में थे लेकिन बाल कलाकार के रूप में कुणाल खेमू ने भी बेहतरीन अदाकारी की थी जिसकी वजह से उन्हें आज भी उस रोल के लिए याद किया जाता है। वैसे ऐसे बहुत से कलाकार है जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी और आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने-माने नाम है। फिर चाहे वो ऋतिक रोशन हो या ऋषि कपूर ऐसे कलाकारों की फेरहिस्त काफी लंबी है।
अगर आपने ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म अग्निपथ देखी है तो क्या आपको उसमें ऋतिक रोशन की बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री भी जरुर याद होगी, अगर याद नहीं आ रहा तो कोई बात नहीं आज हम आपकों उसी बाल कलाकार के बारे में बताने जा रहे है लेकिन हां अब वो बाल कलाकार नहीं है।
‘अग्निपथ’ से की थी फ़िल्मी करियर की शुरुआत
अग्निपथ फिल्म में कनिका तिवारी ने ऋतिक रोशन की बहन “शिक्षा चौहान” का किरदार निभाया था, अग्निपथ फिल्म की शूटिंग के समय कनिका की आयु 15 वर्ष थी और अब कनिका 24 वर्ष की हो चुकी है।
मध्यप्रदेश के भोपाल में कनिका का जन्म हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई भोपाल से ही पूरी की है, फिल्म में एक मासूम स्कूली छात्रा का किरदार निभाने वाली कनिका अब 9 सालों के बाद बेहद ही हॉट और ग्लैमरस दिखाई देती है। फिलहाल वो दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आ चुकी है और अपनी अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना रही है।
View this post on Instagram
कैसे मिला था ‘अग्निपथ’ में ब्रेक
कनिका ने बताया कि अग्निपथ फिल्म में खुशी चौहान के किरदार को निभाने के लिए 6000 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था और उन 6000 लड़कियों में से कनिका को ये रोल निभाने के लिए चुना गया था।
फिल्म मेकर्स ने कनिका से अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए कहा था जिसमें खुशी और दुखी का किरदार मुख्य था। कनिका से जुड़ी एक और बड़ी रोचक बात ये है कि मशहूर टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी कनिका की कजिन सिस्टर है.
क्या कर रही है Kanika Tiwari आजकल
इन दिनों कनिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, आए दिनों वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपनी हॉट फोटो शेयर करती रहती है जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते है। इसके अलावा कनिका साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में व्यस्त रहती है, अभी तक कनिका तेलुगु, तमिल, कन्नड़ भाषा की बहुत सी फिल्मों में नजर आ चुकी है।
अग्निपथ में एक मासूम सी लड़की का किरदार निभाने वाली कनिका 9 साल बाद काफी खूबसूरत दिखने के साथ-साथ बेहद ही हॉट भी दिखाई देने लगी है। कनिका का ये गजब का ट्रांसफोर्मेशन देख कर आप भी बहुत हैरान रह जाएंगे।