सोशल मीडिया के दौर में हर छोटी से छोटी खबर भी वायरल हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक यात्री और इंडिगो एयरलाइन इस क्रू मेंबर के बीच में हुई बहस का वीडियो वायरल हो गया। इस वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पैसेंजर और क्रू मेंबर आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। स्थान बुल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री की झड़प क्रू मेंबर से खाने को लेकर हुई थी। इस बात की जानकारी वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति ने खुदी थी। वहीं जब इस बारे में एयरलाइन्स सवाल किया गया तब उन्होंने अपने कर्मचारी की साइड लेते हुए कहा कि पैसेंजर ने एयर होस्टेस का अपमान किया जिसके बाद बाकी के लोगों को दोनों के बीच आकर इस मामले को शांत करना पड़ा।
इस पूरे मामले इंडिगो एयरलाइन्स ने अपनी सफाई देते हुए कहा की वह इस घटना की जांच कर रहे हैं। वही वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति गुरप्रीत हंस ने लिखा कि दुर्भाग्यवश मैंने इंडिगो फ्लाइट में टिकट बुक किया था। इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने की सुविधा मौजूद होती है। कुछ लोग भूख बर्दाश्त पाते हैं और कुछ लोग सहन नहीं कर है पाते हैं। ऐसे में एयर होस्टेस से सैंडविच मांगी गई थी जिसके बाद ये बहस शुरू हो गई। इस वीडियो में एयर होस्टेस और यात्री के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही है।
A #Fights #broke out between a #passenger and a #crew #member in ‘@IndiGo6E #Airlines‘
◆ #Video went #Viral on #SocialMedia pic.twitter.com/XDtFyUD7XP
— Shiv Kumar Maurya (@ShivKum60592848) December 21, 2022
इस इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एयर होस्टेस उस यात्री से कहती है “तुम मुझ पर ऊँगली उठा रहे हो और मुझ पर चिल्ला रहे हो। मेरा क्रू तुम्हारी कारण रो रहा है। बात को समझने की कोशिश करो…” बात पूरी होने से पहले ही यात्री ने कहा तुम चिल्ला क्यों रही हो? इस पर एयर होस्टेस ने तेज आवाज में जवाब देते हुए कहा क्योंकि तुम हम पर चिल्ला रहे हो।इस घटना के बाद दोनों को शांत करने के लिए बीच बचाव किया गया। यह पूरा मामला 16 दिसंबर 2022 को इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाले फ्लाइट 6E 12 मे हुई। वहीं इंडिगो ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस मामले को गहराई से देखा जाएगा।