अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ हॉलीडे पर निकल चुके हैं। 16 नवंबर को आराध्या का बर्थडे है, इसे सेलिब्रेट करने के लिए बच्चन परिवार ट्रिप पर निकल चुका है। शनिवार को एयरपोर्ट पर ये फैमिली स्पॉट हुई और इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। साथ ही अभिषेक को बाप की कमाई उड़ाने का ताना मिलना शुरू हो गया।
अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन नजर नहीं आए। लगता है आराध्या अपना 10वां बर्थडे दादा- दादी के बिना ही मनाने वालीं हैं। वैसे इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया कि सेलिब्रेशन के लिए तीनों किस जगह गए हैं। हालांकि हर बार कि तरह ट्रोल होने का सिलसिला इस बार भी जारी रहा।
बच्चन परिवार जब भी एयरपोर्ट पर नजर आता है ट्रोल्स के निशाने पर आ ही जाता है, इस बार भी यहीं हुआ। लोगों को इस परिवार की काफी बातें अखर जाती हैं। जैसे ऐश्वर्या राय का हमेशा काले कपड़े पहनना। सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछने लगे कि क्या मिसेज बच्चन प्रेग्नेंट हैं?
View this post on Instagram
वहीं कुछ को ये बात बुरी लगती है कि अभिषेक-ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को लेकर इतने प्रोटेक्टिव क्यों हैं? दोनों जब भी पब्लिक में नजर आते हैं, तो ऐश्वर्या उनका हाथ पकड़े होतीं हैं और अभिषेक उन्हें मीडिया के कैमरों से बचाते दिखाई देते हैं। पहले भी कुछ लोग ऐश्वर्या पर ओवरप्रोटेक्टिव मां होने का ठप्पा लगा चुके हैं।
हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने अभिषेक को ताना मारा कि इस उम्र में भी बाप मेहनत करके कमा रहा है और तुम लोग उड़ा रहे हो। वैसे अभिषेक को सोशल मीडिया पर ऐसे ताने मिलते रहते हैं और जूनियर बी इनका मुंह तोड़ जवाब भी देते हैं।