ऐश्वर्या राय ने शुरु की नई फिल्म की शूटिंग, बॉलीवुड में उड़ रहीं थी प्रेग्नेंसी की खबरें

ऐश्वर्या राय ने शुरु की नई फिल्म की शूटिंग, बॉलीवुड में उड़ रहीं थी प्रेग्नेंसी की खबरें

ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो मां बनने वाली हैं। इस तरह की खबरें पिछले काफी समय से सोशल मीडिया में उड़ रहीं थी।

लेकिन इन सभी खबरों को ऐश्वर्या ने अपने शूटिंग की खबरों से विराम दे दिया है। ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ नई फिल्म की शूटिंग करने ओरछा आईं हैं।

साल 2018 में आई फिल्म ‘फन्ने खान’ के दो साल बाद ऐश्वर्या राय बच्चन अब मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में नजर आएंगी। ये फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट है।

ऐश्वर्या राय, नंदिनी और मंदाकिनी देवी दो अलग-अलग तरह की भूमिकाओं में नजर आएंगी । एक मीडिया से बातचीत के दौरान मणिरत्नम ने बताया था कि इस फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है.

बता दें कि  21 अगस्त को ओरछा के 16 वींसदी के भव्य महलों और मंदिरों में शूटिंग होगी ।इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा प्रकाश राज, तृषा कृष्णा, जयम रवि, कार्थी विक्रम, ऐश्वर्या लक्ष्मी सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

रिपोर्ट्सकी माने तो मणिरत्नम का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका बजट  500 करोड़ का है।

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *