Ajab Gajab: मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है मोरनी? अब इस अफवाह का हुआ पर्दाफाश

Durga Pratap
5 Min Read

Ajab Gajab: हमारा राष्ट्रीय पक्षी है मोर और आज हम उसके बारे में कुछ बातें आपको बताने जा रहे हैं। मोर वैसे देखने में बेहद खूबसूरत होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोर कभी भी शारीरिक संभोग नहीं करते? इस बात को सुनकर हर किसी के दिमाग में यह बात तो आ ही जाती होगी कि फिर मोर के बच्चे कैसे होते हैं? लेकिन एक मशहूर कथावाचक ने इस बात का खुलासा किया है कि मोर नाचते वक्त रोता है और उस दौरान जो आंसू उसके गिरते हैं, उसे मोरनी पीकर गर्भवती होती है।

हाल ही में मोर से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। ऐसा भी कहा जाता है कि मोर बड़ा पवित्र होता है, इसीलिए भगवान कृष्ण अपने सिर पर मोर पंख लगाते हैं तो दूसरी और आप चाहे तो गूगल पर सर्च भी कर सकते हैं कि मोर अपनी शारीरिक संबंध किस तरह से बनाते हैं। यह बड़ी ही आम बात है कि मोर पुरुष है, वह अंडे तो नहीं दे सकता। लेकिन यह भी कहा जाता है कि मोर के आंसू से ही मोरनी गर्भवती होती है, तो आज हम आपको इनके बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि मोर मोरनी के संबंध को लेकर एक बार इतनी बहस हुई कि हाईकोर्ट के वकील ने जज से पूछ लिया कि मोर को राष्ट्रीय पक्षी क्यों बनाया गया है क्योंकि वह ब्रह्मचारी है इसलिए। ऐसा कहा जाता है कि मोर के आंसू पीकर मोरनी प्रेग्नेंट होती है, इस बात की चर्चा इन दिनों काफी ज्यादा फैली हुई है। लेकिन हाल ही में आए वीडियो को देखकर अब लोगों की गलतफहमियां दूर होने की संभावना करीब आ चुकी है।

आज हम आपकी गलतफहमी को दूर करते हुए बताते हैं कि मोर मोरनी भी बाकी पशु पक्षियों और मनुष्य की तरह संभोग किया करते हैं। वैसे देखा जाए तो पहले के वक्त में किसी के पास मोबाइल फोन जैसे उपकरण नहीं होते थे। जिस वजह से अफवाहों को आसानी से हवा मिल जाती थी ले,किन इस मोर मोरनी की बात पर वैज्ञानिकों ने कभी भी हामी नहीं भरी। दरअसल आज हम आपको एक दिलचस्प बात बता रहे हैं कि कुछ पक्षी किस करके संभोग किया करते हैं, इसे वैज्ञानिक भाषा में क्लोकाल किस कहते हैं।

यहाँ तक की इस बात पर कई बार लोगों की कई तरह की बहस भी हो चुकी है। काफी समय से लोगों को यही लगता रहा है कि मोर के आंसू पीकर मोरनी गर्भवती हो जाती है। देखा जाए तो यह बात बिल्कुल अफवाह है। दरअसल बाकी पक्षियों की तरह भी मोर मोरनी संभोग करते हैं। मोर की तरह बाकी कई पक्षी भी मोरनी की पीठ पर सवार होकर अपना स्पर्म उनके शरीर में ट्रांसफर कर देता है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पक्षियों को संभोग करते वक्त कम से कम 15 सेकेंड का वक्त लगता है। यहां तक कि मोर मोरनी के संबंध बनाते हुए एक वाइल्ड फोटोग्राफर ने कई सारी तस्वीरें भी ली है। जिस वजह से इस अफवाह से पूरी तरह से पर्दा हट रहा है। विनोद गोयल दिल्ली के जाने-माने वाइल्ड फोटोग्राफर है।

अब आपको पता तो चल ही गया है कि मोर मोरनी भी बाकी पक्षियों की तरह संभोग किया करते हैं, तो अब आपके मन में आए सवालों का यही पर अंत होता है। दरअसल बात यह है कि मोर जब भी मोरनी को देखता है तो वह उससे आकर्षित करने के लिए अपने पंख फैला कर नाचना शुरू कर देता है ताकि मोरनी उसकी तरफ आकर्षित होकर नीचे जमीन पर बैठ जाए। यहां तक कि वाइल्ड फोटोग्राफर विनोद गोयल का कहना है कि जब मोर मोरनी अपनी संभोग की अवस्था में होते हैं। उस दौरान दूसरा मोर जिज्ञासा भरी नजरों से मोर को देखता है कि आखिर हो क्या रहा है लेकिन वह छुप कर देखता रहता है। यहां तक कि विनोद गोयल का कहना है कि इनकी ऐसी तस्वीरें लेने के लिए बड़े ही धैर्य और साहस की जरूरत होती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *