Starkid Nyasa Devgan : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल ( ajay devgan and kajol ) एक सफल अभिनेता और अभिनेत्री हैं. दोनों ने साल 1999 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. जहां उनकी एक बेटी है जिसका नाम न्यासा देवगन ( ajay devgan and kajol daughter nyasa devgan ) है. हाल ही में न्यासा देवगन ने ट्रांसफॉर्मेशन करके लोगों को हैरान कर दिया था. न्यासा को एक पार्टी के दौरान स्पॉट किया गया. लोग उन्हें देखकर काफी हैरान भी थे.
न्यासा ने पार्टी में एक बॉडीकॉन ( nyasa devgan photoshoot ) ड्रेस पहना था जो हॉट पिंक कलर का था. इस ड्रेस में वह बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. यूं तो न्यासा के ग्लैमरस ग्रुप की चर्चा होती रहती है और बात उनकी स्टाइल भी की जाए तो वह भी फेमस भी हो चुकी है.
अजय देवगन और काजोल ( nyasa devgan family ) के लिए उनकी छोटी सी बच्ची न्यासा बड़ी हो चुकी है. अपनी अदाओं से वह सभी का दिल जीत जाती हैं. हाल ही में क्रिसमस पार्टी के दौरान भी वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
कुछ समय पहले न्यासा देवगन को एक मिस्ट्री बॉय के साथ भी देखा गया था. वह केवल मिस्ट्री बॉय ( nyasa devgan with boyfriend ) के साथ ही नहीं बल्कि अनन्या पांडे, आलिया, तब्बू, करीना, और भी कई जानी-मानी हस्तियों के साथ अपनी पिक्चर शेयर करती रहती हैं.
न्यासा देवगन को अपने दोस्तों के साथ ( nyasa devgan with friends ) डिनर पर जाना और नाइट आउट करना बहुत ज्यादा पसंद है. पार्टी में भी वह काफी चुलबुले अंदाज में दिखाई देती हैं. वह अपनी फैमिली के साथ ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों के साथ भी अच्छा टाइम स्पेंड करती है.
Read More :
अनुपमा सीरियल की स्टार कास्ट को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखिए कुछ पिक्चर्स