अजय देवगन की जिंदगी के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें, आखिर कैसा रहा उनका फिल्मी सफर

Muskan Baslas
4 Min Read

Bollywood Actor Ajay Devgan : पहले फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरत चेहरों की डिमांड होती थी फिर चाहे वह कोई अभिनेत्री हो या फिर अभिनेता, अभिनेत्री की खूबसूरती का तो ठीक है लेकिन अभिनेताओं के लिए भी काफी खूबसूरत चेहरे चुने जाते थे. उस जमाने में एक ऐसे अभिनेता भी थे जो अपनी एक्टिंग स्किल्स ( ajay devgan ) से अपनी पहचान बनाए हुए थे. यह अभिनेता और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन है. जमाना बदल चुका है फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरती को ही नहीं बल्कि टैलेंट को ( bollywood actor ajay devgan ) पहचान मिलने लगी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना और ना जाने कितने ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर अपना नाम कमाया था. आज हम आपको इनमें से एक चेहरे के बारे में बताने जा रहे हैं

अजय देवगन आज के समय में एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल निर्देशक भी हैं. दरअसल अजय देवगन एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह एक फैमिली मैन ( ajay devgan family ) है अजय देवगन के अनुसार एक अच्छे परिवार का होना मजबूती की निशानी है.

अपने माता-पिता से उनका एक करीबी रिश्ता है अजय के परिवार के बीच की बोंडिग को देखकर आप साफ कह सकते हैं कि वह कितने साधारण इंसान हैं. अजय के पिता का नाम ( ajay devgan father )  वीरू देवगन है. वीरू देवगन एक स्टंट कोरियोग्राफर हैं. वही उनकी मां का नाम वीणा देवगन है. उनकी माँ ( ajay devgan mother ) एक फिल्म निर्माता है.

अजय देवगन की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई थी. उसके बाद अजय ने मीठीबाई कॉलेज ( ajay devgan education ) से ग्रेजुएशन पूरा किया.

अजय देवगन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी अभिनेत्री काजोल से हुई थी. साल 1995 में “हलचल” फिल्म के रिलीज होने के साथ-साथ इन दोनों के प्यार भी परवान चढ गया था. हालांकि साल 1995 में ही काजोल “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” फिल्म की वजह से बहुत बड़ी स्टार भी बन गई थी.

तब इनका रिश्ता चर्चा में नहीं आया लेकिन साल 1998 में एक फिल्म “प्यार तो होना ही था” के सेट पर अजय ने काजोल से अपने प्यार का इजहार कर दिया और साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली.

अजय देवगन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ में जोड़ा गया. इनमें ( ajay devgan affair ) करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के नाम भी शामिल है. काजोल को एक वक्त यह भी लगा था कि उन्होंने काजोल का दिल तोड़ दिया है. ऐसा भी कहा जाता है कि उनकी वजह से रवीना ने सुसाइड करने की कोशिश भी की थी.

एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया कि “मुझे ज्यादा बोलने की आदत नहीं है इसलिए काजोल को हमेशा लगता था कि मैं बहुत घमंडी हूं लेकिन कुछ समय बाद मैंने काजोल से खुद कहा कि हमें शादी करनी चाहिए तब काजोल ( ajay devgan wife ) ने भी मेरी बात सुनकर हां कह दिया” आपको बता दें कि आज दोनों खुशी से अपनी जिंदगी निभा रहे हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी भी है.

अजय देवगन ने अपने जीवन में कई हिट ( ajay devgan hit films ) फिल्में दी हैं. जिसमें” गंगाजल”,”अपहरण”,” गोलमाल”,” राजनीति”,” सिंघम”,” शिवाय” आदि काफी हिट रही थी. उसके बाद उन्होंने क्राईम ड्रामा वेब सीरीज भी की थी जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था.

Read More : 

आखिर क्या है क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का पूरा सच

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *