अजय देवगन के परिवार में निजी व्यक्ति की मौत और टूटा दुखों का पहाड़, खुद अजय ने ट्वीट कर दी जानकारी

Durga Pratap
3 Min Read

Ajay Devgan: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इस समय अपनी आगामी फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे. लेकिन हाल में एक खबर आ रही है जो देवगन परिवार से जुड़ी हुई. खबर मिली है कि देवगन परिवार के सदस्य की मौत हो गई है. इस कारण पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन के फैमिली डॉग कोको का निधन हो गया है. कोको अजय देवगन का फैमिली डॉग ही नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य के जैसा था. उसके निधन से पूरा परिवार शोक में है. इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. उन्होंने एक इमोशनल ट्वीट कर भावनाएं व्यक्त की है.

Ajay Devgan

अजय देवगन ने रविवार सुबह अपने ट्विटर एकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, “मुझे इस बात का बहुत दुख पहुंचा है कि मैंने कल रात अपने प्यारे कोको को खो दिया. उसका जाना मेरे लिए बहुत बड़ा नुकसान है. मैं और मेरा परिवार आपको हमेशा याद करेंगे.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजय देवगन के परिवार के साथ कोको पिछले कई सालों से था और उसका निधन होने से पूरा परिवार सदमे में है. खबर मिली है कि सिर्फ अजय देवगन ही नहीं उनकी पत्नी काजोल भी कोको के जाने से बहुत दुखी हैं.

अगर अजय देवगन की आगामी फिल्मों की बात की जाए तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ थैंक गॉड फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Ajay Devgan

इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह दिखाई देने वाली है. यह फिल्म दीवाली के मौके पर 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन रनवे 34 में नजर आए थे. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन उनकी आगामी फिल्म थैंक गॉड से अजय देवगन को काफी उम्मीदें हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *