अजय, सिद्धार्थ और रकुलप्रीत की फिल्म फिर हो गई लेट सामने आई बड़ी वजह

अजय, सिद्धार्थ और रकुलप्रीत की फिल्म फिर हो गई लेट सामने आई बड़ी वजह

अजय देवगन के फैन्स उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। इस साल की शुरुआत से अभी तक फैन्स उन्हें 3 ज़बरदस्त फिल्मों में स्क्रीन पर देख चुके हैं। जहां अजय ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘RRR’ में दो दमदार स्पेशल रोल कर चुके हैं, वहीं उनकी होम-प्रोडक्शन ‘रनवे 34’ भी रिलीज़ हो चुकी है और उनका काम बहुत पसंद किया गया।

अजय के पास इस साल एक से एक शानदार फिल्मों की लाइन लगी हुई है लेकिन फ़िलहाल उनके फैन्स के लिए एक ऐसी खबर आ रही है जिससे उनका मूड थोड़ा सा फीका ज़रूर हो जाएगा। अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘थैंक गॉड’ एक बार फिर टल गई है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट 29 जुलाई 2022 तय की गई थी।

इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बन रही ‘थैंक गॉड’ के बारे में सबकुछ छुपा कर रखा गया है, लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक, टी सीरीज के सर्वेसर्वा भूषण कुमार ने एक ताज़ा इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म एक बार फिर से लेट है। उन्होंने कहा, “’थैंक गॉड’ टल गई है क्योंकि इसमें बहुत भारी VFX का काम है। हम जल्द ही एक नई रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे।”

बता दें, इस फिल्म को एक ‘फैंटेसी कॉमेडी’ कहा जा रहा है। फिल्म के बारे में बात करते हुए कुछ समय पहले जब अजय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि ये इंद्र कुमार की पिछली फिल्मों जैसी नहीं है, ये बहुत अलग फिल्म है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में कहा था कि ये एक प्यारी सी कन्टेम्परेरी फिल्म है। उन्होंने बताया था, “मेरे लिए सारा लेना देना मैसेजिंग से है और फिल्म क्या कहना चाहती है, मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि वो हैरान रह जाएंगे।”

अजय की बात करें तो उनके खाते में इस साल ‘मैदान’ और ‘गोबर’ भी हैं जिन्हें कायदे से तो इस साल रिलीज होना है। फ़िलहाल अजय साउथ हिट ‘कैथी’ के रीमेक ‘भोला’ के लिए शूट कर रहे हैं।

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *