अक्षय तो आज भी दे रहे सुपरहिट फिल्में लेकिन गुमनाम हो गई उनकी पहली हीरोइन

अक्षय तो आज भी दे रहे सुपरहिट फिल्में लेकिन गुमनाम हो गई उनकी पहली हीरोइन
अक्षय कुमार और शांतिप्रिया की डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ को रिलीज हुए 31 साल पूरे हो चुके हैं। इस हिसाब से अक्षय और शांतिप्रिया को बॉलीवुड में एंट्री किए हुए भी 31 साल हो गए हैं। अक्षय तो आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। वहीं उनकी पहली हीरोइन शांतिप्रिया लगभग गुमनाम हो चुकी हैं।
अक्षय कुमार, शांतिप्रिया
शांतिप्रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में साउथ फिल्म से की थी। उन्होंने 4 साल साउथ फिल्मों में काम किया और फिर साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड की तरफ रुख किया। शांतिप्रिया हिंदी फिल्मों में डेब्यू से पहले तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में 24 फिल्में कर चुकी थीं और वहां की एक जानी मानी स्टार थीं। शांतिप्रिया बॉलीवुड में ‘मेरे सजना साथ निभाना’, ‘फूल और अंगारे’, ‘अंधा इंतकाम’, ‘मेहरबान’ और ‘इक्के पे इक्का’ में भी काम कर चुकी हैं।

पति की मौत के बाद दोबारा शुरू की एक्टिंग

शांतिप्रिया, सिद्धार्थ रे

बता दें, कि शांतिप्रिया की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही हैं। महज़ 35 साल की उम्र में शांतिप्रिया को जीवनसाथी के खोने का गम सहना पड़ा था। जिसके बाद उन्होने अपनी पूरी जिंदगी बच्चों की परवरिश की खातिर अकेलेपन में गुज़ार दी।

शांतिप्रिया

वर्ष 1999 में शांतिप्रिया ने अपने करियर के चरम पर एक्टर ‘सिद्धार्थ रे’ से शादी कर ली। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। सिद्धार्थ रे मशहूर फिल्मकार वी शांताराम के पोते थे, और अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया। 2004 में उनके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद उन्होंने 2008 में एक्टिंग में वापसी की। वो ‘माता की चौकी’ और ‘द्वारिकाधीश’ जैसे दो टीवी शोज में नजर आईं।

शांतिप्रिया लोकप्रिय अभिनेत्री भानुप्रिया की छोटी बहन हैं। आजकल शांतिप्रिया अपने बेटों के साथ पर्दे से दूर जिम्मेदारियों की जिंदगी जी रही हैं। कुछ रिपोट्स के मुताबिक शांति प्रिया अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। जल्द ही वह एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शांतिप्रिया ‘द धारावी बैंक’ नाम की वैब सीरिज़ के साथ वापसी कर रही हैं। शांतिप्रिया के करीबियों ने उनके कमबैक की खबरों को कन्फर्म किया है। हांलाकि, शांतिप्रिया के कमबैक के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं हैं।

सफल रहा अक्षय का करियर

वहीं शांतिप्रिया के हीरो अक्षय इस साल ‘बच्चन पांडे’, ‘रामसेतु’ और ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाले हैं। अक्षय को हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था। पिछले साल अक्षय ने फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया के 100 सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलेब्स की सूची में जगह हासिल की थी।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *