बॉलीवुड Boycott पर गुस्सा हुए अक्षय कुमार – बोले देश को हो रहा हैं नुकसान -मूवी क्या नार्थ साउथ देख के हिट होगी ?

बॉलीवुड Boycott पर गुस्सा हुए अक्षय कुमार – बोले देश को हो रहा हैं नुकसान -मूवी क्या नार्थ साउथ देख के हिट होगी ?

कोरोना काल के बाद हिंदी सिनेमा जगत के लिए हर दिन बुरी खबरें आ रही है। पिछले कुछ समय से आए दिन किसी भी फिल्म या कलाकार को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जाता है। इतना ही नहीं कई मौकों पर अब तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को ही बायकॉट (Boycott Bollywood) करने की मुहिम का आह्वान किया जा रहा है। अब इस मामले पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar on Boycott) ने भी चुप्पी तोडते हुए बहिष्कार मुहिम से फिल्म इंडस्ट्री को होने वाले नुकसान पर चर्चा की है।

हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन (Rakshabandhan) का भी सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट किया गया। आलम तो यह रहा है कि खिलाड़ी की फिल्म रिलीज के तीन दिन में भी अपना जादू नहीं चला पाई। ऐसे में हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस मामले को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा है कि, कुछ लोगों के जरिए फिल्मों को बायकॉट करने की शरारत की जाती है, मेरा अनुरोध है कि वो लोग ऐसा न करें।

एक फिल्म बनाने के लिए कई लोगों की मेहनत और पैसे लगते हैं। बहिष्कार मुहिम से इन सभी का बड़ा नुकसान होता है। फिल्म इंडस्ट्री के साथ ये देश की इकॉनमी का भारी नुकसान करता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री का बायकॉट कर कहीं न कहीं हम अपने आप को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुझे यकीन है कि जल्द ही करने वाले लोगों को इसका एहसास हो जाएगा।

बॉलीवुड बायकॉट (Boycott Bollywood) के साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साउथ सिनेमा की हिट होती फिल्मों के बारे में भी बात की थी। अक्षय कुमार ने कहा कि कोई भी पिक्चर सब ही सुपर डुपर हिट होती है जब वह अच्छी होती है। अब अगर ऐसे में हम यह कहें कि वह फिल्म साउथ इंडस्ट्री की थी तो यह कहना बहुत ही गलत बात होगी। अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म अच्छे प्रदर्शन के कारण हिट होती है ना कि साउथ और नॉर्थ के हिसाब से।अक्षय कुमार के अलावा अभिनेत्री मोना सिंह और पंकज त्रिपाठी ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का बायकॉट करने को गलत कहा है।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *