अक्षय कुमार ने की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, यूपी फ़िल्म सिटी को लेकर कही यह बात…..

Ranjana Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार देर रात बुधवार को मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते नजर आए। दोनों के बीच उत्तर प्रदेश की आगामी फ़िल्म सिटी को लेकर काफी गहरी बातचीत हुई। दोनों की मुलाकात होटल ताज में हुई जहाँ अक्षय कुमार और मुख्यमंत्री दोनों ही उपस्थित थे। दोनों ने करीबन 35 मिनट चर्चा की। इस बात की जानकारी सीएम ऑफिस के द्वारा एक बयान ने जरिए जारी की गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अक्षय कुमार की मुलाकात के दौरान फ़िल्म राम सेतु के बारे में जिक्र किया गया।

होटल ताज में हुई मुलाकात में अक्षय कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्म राम सेतु ओके बारे में जिक्र किया और खास तौर पर अक्षय कुमार ने उन्हें इस फ़िल्म को देखने का आग्रह किया। अक्षय कुमार ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री साथ साथ यूपी फ़िल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की बात उजागर की। स्क उन्होंने कहा हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री बड़ी बेसब्री से यूपी फ़िल्म इंडस्ट्री का इंतजार कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट यूपी फ़िल्म सिटी को लेकर अक्षय कुमार ने काफी सकारात्मक सोच बताई। उन्होंने कहा की या ना सिर्फ फ़िल्मों को बढ़ावा देगा बल्कि नए मौकों को भी लेकर आएगा।

यूपी फ़िल्म इंडस्ट्री की ओर सकारात्मक सोच रखते हुए अक्षय कुमार ने इसे जल्द से जल्द बढ़ावा देने की बात कही। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने कहा कि फ़िल्म में समाजिक जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाती है। फ़िल्मों के जरिए सामाजिक, राष्ट्रीय कार्यों को भी बढ़ावा मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही एक नई फ़िल्म नीती पेश करेगी। यही नहीं बल्कि उन्हें अक्षय कुमार से मुलाकात के दौरान उन्हें यूपी आने का भी निमंत्रण दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे थे इसी बीच उनकी मुलाकात अक्षय कुमार से हुई। फरवरी में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इवेंट समिट के लिए 5 से 27 जनवरी के बीच देश के 9 प्रमुख शहरों में रोड शो आयोजित करेंगे इसी सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *