अपनी फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले अक्षय कुमार ने भरी महफ़िल में बहाये आँसू, ये थी बड़ी वजह

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से अपनी पहचान रखने वाले अक्षय कुमार को आपने हंसते हंसाते तो कई दफा देखा होगा लेकिन  नेशनल टेलीविजन पर शायद ही कभी किसिस ने अक्षय कुमार को रोते हुए देखा होगा। ये सुन आप भी चौंक गए ना? तो चलिए हम आपको बताते है की आखिर किसके लिए और किस वजह से एक्टर अपने आंसू नहीं रोक पाए।

अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन में बिजी है अक्षय

दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन के लिए रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में पहुंचे।  शो का लेटेस्ट प्रोमो सोनी टीवी ने शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार अपनी बहन अलका का ऑडियो मैसेज सुनने के बाद इमोशनल हो गए।

प्रोमो में देखा जा सकता है कि उनकी बहन अल्का भाटिया एक स्पीच भाई अक्षय को डेटिकेट करते हुए कहती हैं, ”कल गल (बात) करते हुए याद आया कि, 11 अगस्त की राखी है। मेरे हर दुख-सुख विच (में), मेरे नाल (साथ) खड़ा रहा। दोस्त, भाई, बाप सारे रोल निभाए तूने राजा। हर चीज के लिए थैंक यू।”

अक्षय कुमार ने बताई बहन की अहमियत

इस वीडियो को देखकर एक्टर भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए। अक्षय कुमार बताते हैं कि, कैसे उनकी बहन के कदम उनके घर में पड़ते ही उनकी जिंदगी बदल गई थी। एक्टर ने कहा, ”हम एक छोटे से घर में रहते थे, उस देवी (बहन) के आने के बाद हमारी जिंदगी एकदम बदल गई थी जो बहन का रिश्ता होता है, उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं है।”

रक्षाबंधन को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पे आ चुके है अक्षय

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की जनता से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत 2 से 15 अगस्त तक सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की अपील के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी डीपी बदलकर तिरंगा लगा दिया। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने ट्वीट भी करते हुए लिखा, “आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाना का वक्त आ गया है। गर्व से, शान से #HarGharTirange लहराने का वक्त आ गया है।” बस फिर क्या था ट्रोलर्स उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने लगे और उन्हें ट्रोल करने लगे।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “देख रहे हो बिनोद कैसे मूवी रिलीज से पहले देशभक्ति दिखाई जा रही है। ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आप हिंदू परंपराओं के खिलाफ हैं और रक्षाबंधन जैसी फिल्में बना रहे हैं। आपको हिंदू ट्रेडिशन पैसा चाहिए लेकिन हिंदू परंपराओं से नफरत है।”

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *