अक्षय कुमार के फैन ने की सारी हदें पार, बाल नोंचकर सेल्फी लेने की कोशिश, वीडियो वायरल

Deepak Pandey
3 Min Read

अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फैन ने अक्षय कुमार के साथ फोटो लेने के लिए सारी हदें पार कर दी। Akshay Kumar gets angry as a fan pull her hair for a selfie throwback video  of Bachchhan Paandey actor gone viral on the social media watch -  Entertainment News India - सेल्फीदरअसल एक इवेंट में पहुंचे अक्षय कुमार के साथ फैन ने भीड़ के बीचों बीच सेल्फी लेने की कोशिश की थी और तभी कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय कुमार का गुस्सा फूट गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhishekpandit1544

वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि मानो इस शख्स ने अक्षय कुमार के बाल नोच लिए हो। एक्टर अक्षय कुमार के पास इस वक्त कई सारे फिल्में पाइप लाइन में मौजूद हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जल्दी बच्चन पांडे फैंस के बीच रिलीज होने जा रही है।Viral Video : अक्षय कुमार ने देहरादून में तेजी से पार की सड़क, जब तक लोग  समझ पाते हो गए रफूचक्कर, देखें वायरल वीडियो | TV9 Bharatvarsh

इस फिल्म में एक्टर एक खूंखार गैंगस्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और अरशद वारसी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक्टर बड़े मियां छोटे मियां, राम सेतु, रक्षाबंधन, ओह माय गॉड 2 और सेल्फी जैसी बड़ी फिल्में मौजूद हैं।SHOCKING: Akshay Kumar's Video Of Ignoring A 'Voting' Question Is Going  VIRAL!

बच्चन पांडे की सवारी की यात्रा को दिखाई अक्षय कुमार ने हरी झंडी

वहीं, अक्षय कुमार ने फिल्म बच्चन पांडे के संदर्भ में मुंबई से दिल्ली तक बच्चन पांडे की सवारी की यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रक फिल्म का प्रचार करने वाले कई शहरों में जाएगा। दरअसल शनिवार की सुबह अक्षय कुमार पूरे बच्चन पांडे अंदाज में बाहर निकले और ट्रक की यात्रा को हरी झंडी दिखाने लगे।akshay kumar first look from omg 2 is leaked fan made video viral bud |  'OMG 2' के सेट से लीक हुआ अक्षय कुमार का लुक, वायरल वीडियो में जबरदस्त दिखे  एक्टर

इससे जुड़ी सामने आई तस्वीरों में अक्षय लाल रंग की शर्ट के साथ ब्लू जींस और ब्राउन शूज पहने हुए दिखें। उन्होंने अपनी शर्ट के ऊपर एक बेज रंग की जैकेट पहनी हुई थी और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक कूल जोड़ी एविएटर्स कैरी किया हुआ था। बच्चन पांडे एक्टर ने 12 से 15 मार्च के बीच गुजरात, जयपुर, गुरुग्राम – फिल्म सिटी, दरगाह बाजार और सोहना रोड जैसे शहरों में जाने वाले ट्रक की यात्रा को हरी झंडी दिखाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *