टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता और अभिनेत्री भी काफी सुर्खियां सोशल मीडिया पर बटोरते है, किसी का रिलेशन हो या सीरियल किसी न किसी बात से चर्चा में आ ही जाते हैं. इस बार अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक साथ नजर आ रहे हैं. इन दोनो की केमेस्ट्री भी थोड़ा हट कर है. गैरतलब है की अली की जैस्मिन से पहले कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं. आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
अली गोनी टीवी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं. इन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे सुपरहिट सीरियल किए हुए हैं. हालही में अली का बर्थडे पड़ा था. अली ने अपना 31वां बर्थडे जैस्मिन के साथ लंदन में मनाया. इसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर हुए हैं. उसमें इन दोनो को एक साथ देखा जा सकता हैं. अली ने बताया कि जैस्मिन के साथ ये अपना तीसरा बर्थडे माना रहे हैं. आपको बता दें कि अली गोनी की जैस्मिन से पहले काफी गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं, इनका रिलेशन टीवी इंडस्ट्री के कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ रहा है, आज हम आपकी इनकी गर्लफेंड्स के बारे में बताएंगे.
सुहुभी जोशी
सुहुभी जोशी टीवी की जानी मानी हस्ती हैं. सुहुभी और अली एक अच्छे फ्रेंड्स भी रह चुके हैं. ये दोनों एक दूसरे से साल 2012 में मिले थे. सुहुभी ने अपने इंटरव्यू में बताया था की अली से उनकी दोस्ती रह चुकी है और साथ बिग बॉस 14 के सीजन में अली और जैस्मिन के रिलेशन में होने की बात कही।
नताशा स्टानकोविक
हार्दिक पंड्या की बीवी नताशा स्टानकोविक एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं. इनकी और अली की मुलाकात “नचबलिए” सीजन 9 में हुए थी. हालांकि बाद में किसी वजह से इन दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
कृष्णा मुखर्जी
अली गोनी के साथ सीरियल “ये हैं मोहब्बतें” में कृष्णा मुखर्जी ने इनकी बहु का किरदार निभाया था इनकी मुलाकात इसी सीरियल में हुए थी. मुखर्जी ने इंटरव्यू में बताया की ये और अली बस एक बेस्ट फ्रेंड हैं.
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन और अली एक ही शो बिग बॉस में एक साथ नजर आए थे. हालांकि ये दोनों पहले से ही काफी अच्छे दोस्त रहे थे, लेकिन बिग बॉस 14 में इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और इन दोनों ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि “हमें मोहब्बत हो गई है और इसे हम एक दूसरे के साथ निभाएंगे”. और इससे पहले बिग बॉस 14 में ही जैस्मिन ने अपनी फीलिंग्स शेयर कर दी थी.