सोने-चांदी से बना था आलिया भट्ट के मेहंदी वाला लहंगा, 5 महीनों में बनकर हुआ तैयार-कीमत इतनी की हो सकती हैं 100 शादी

सोने-चांदी से बना था आलिया भट्ट के मेहंदी वाला लहंगा, 5 महीनों में बनकर हुआ तैयार-कीमत इतनी की हो सकती हैं 100 शादी

काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बॉलीवुड के सबसे क्यूटेस्ट कपल रणबीर और आलिया बीते 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद इस कपल की वेडिंग तस्वीरें और प्री-वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबदस्त वायरल हो रही है। शादी के बाद से कपल से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात इन दिनों खबरों की हेडलाइन बन रही है। अब आलिया द्वारा मेहंदी रस्म में पहना गया आउटफिट चर्चा में है।

वहीं अब आलिया का मेहंदी वाला लहंगा चर्चा में है। इस लहंगे को लेकर नई नई जानकारी सामने आ रही हैं। खबर है कि इस लहंगे को 3000 घंटे यानी करीब 5 महीने में बनाया गया है। मेहंदी फंक्शन में आलिया भट्ट ने फुशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसे स्ट्रैप्ड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। इसे कश्मीरी और चिकनधारी धागों से बुना गया है। इसपर मिजवान वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने कढ़ाई की है।

इसमें बनारसी ब्रोकेड, जेकक्वार्ड, बंधनी और कच्चा रेशम नॉट शामिल थे। यहीं नहीं लहंगे के ब्लाउज में असली सोने और चांदी का काम हुआ। साथ ही कोरा फूल के साथ पुराने गोल्ड मेटल सीक्वंस लगाए गए थे।

शादी की तरह मेंहदी फंक्शन में भी उनका मेकअप मिनिमल ही था और इसके साथ आलिया ने डायमंड जूलरी कैरी किया था। जिसमें अनकट डायमंड, ग्रीन कलर की बूंदों से सजा हार और मैचिंग मांगटीका शामिल था। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आलिया भट्ट के मेहंदी फंक्शन की फोटोज़ शेयर की है साथ ही लहंगे की खासियत भी बताई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

उन्होंने सेरेमनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आलिया भट्ट को हार्दिक बधाई। उन्होंने मेहंदी सेरेमनी के लिए हमारे फ्यूशिया पिंक ड्रेस को पहनकर प्यार और खुशी को सेलिब्रेट किया। आलिया ने एक सस्टेनेबल कस्टमाइज्ड आउटफिट चुना, जिसमें 180 पैच लगाए गए थे, जो उनकी मेहंदी सेरेमनी के लिए बहुत ही खास रही।’

125 दिनों में तैयार हुआ ये लहंगा

आगे उन्होंने बताया कि, यह लहंगा उनके सफर और यादों के सिंबोलिक एलिमेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। लहंगे को कश्मीरी और चिकनधारी धागों से बुना गया है। इस लहंगे को बनाने में पूरे 3000 घंटे यानी 125 दिन लगे हैं। फुशिया पिंक लहंगे में मिजवान वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने कढ़ाई की है। लहंगे के ब्लाउज में असली सोने और चांदी का काम हुआ है। साथ ही कोरा फूल के साथ पुराने गोल्ड मेटल सीक्वंस लगे हुए हैं। इसके अलावा, इस लहंगे को बनाने में कई तरह के कपड़ों का इस्तेमाल किया गया है।”

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *