Bollywood Actress Alia Bhatt : बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड और सबसे खूबसूरत अदाकारा की बात करें तो आलिया भट्ट ( alia bhatt ) का नाम आजकल टॉप पर आता है. इस साल आलिया भट्ट अपना तीसवां जन्मदिन ( alia bhatt birthday ) मनाने जा रही हैं. इस मौके पर पूरा कपूर खानदान काफी खुश है. पूरे कपूर खानदान ने अपनी बहू आलिया भट्ट के लिए काफी खास तैयारियां की हैं. यूं तो आलिया भट्ट का पिछला साल उनके लिए काफी लकी साबित हुआ था. पिछले साल आलिया भट्ट की झोली खुशियों से भर गई थी.
फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ में हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ में, आलिया भट्ट की दोनों लाइफ में काफी खुशियां आईं. जहां एक ओर वह करियर में टॉप पर रहीं वहीं दूसरी ओर उन्हें एक अच्छा पाटनर ( alia bhatt husband ) भी मिल पाया. फिलहाल आलिया भट्ट 30 साल की होने जा रही है और अपने जन्मदिन पर वह काफी खुश हैं.
14 अप्रैल को हुई थी शादी
बीते साल आलिया भट्ट ने अपना जन्मदिन अपनी मां और अपनी बहन के साथ मनाया था और उसके ठीक 1 महीने बाद आलिया भट्ट की शादी ( alia bhatt marriage ) हो गई. आपको बता दें यह शादी उनके घर पर ही हुई थी जिसमें बहुत कम लोगों को बुलाया गया था और शादी के कुछ ही महीनों बाद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी ( alia bhatt pregnancy news ) की खबरें शेयर कर दी.
हालांकि उनके फैंस काफी हैरान भी थे. लोग आश्चर्य में थे कि आलिया भट्ट को कुछ ही महीने हुए हैं और उन्होंने प्रेगनेंसी की खबरें भी शेयर कर दीं. इसी बीच आलिया भट्ट ने अपने कपड़ों का नया बिजनेस भी शुरू किया था.
काफी समय से जीत रही हैं बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
जब आलिया भट्ट प्रेग्नेंट थी तभी उनकी और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज की गई थी. ब्रह्मास्त्र सितंबर के महीने में रिलीज हुई थी. प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी आलिया ने इस फिल्म का प्रमोशन किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा और लोगों द्वारा आलिया भट्ट के किरदार को काफी सराहना भी मिली.
बीते साल 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म ( alia bhatt daughter ) दिया जिसका नामकरण रणवीर कपूर की मां नीतू कपूर ने किया. था. आलिया भट्ट की बेटी का नाम राहा रखा गया था. आलिया भट्ट के लिए पिछला साल काफी लकी साबित रहा था. उन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में ( alia bhatt best film ) दी थीं.
ब्रह्मास्त्र से पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में दिखाई दीं थी. जिसके लिए आलिया भट्ट को दादा साहब फाल्के अवार्ड और ज़ी सिने अवॉर्ड ( alia bhatt award ) भी मिला था. 1 साल के अंदर अंदर आलिया की पूरी जिंदगी बदल गई. उन्होंने खुद कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना कुछ हासिल कर पाएंगी. आलिया भट्ट हमेशा इंटरव्यू में करन जौहर का शुक्रिया अदा करती है कि उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में आलिया भट्ट को पहला ब्रेक दिया. जहां से ही उनकी जिंदगी बदलना शुरू हो गई.
Read More :