आलिया भट्ट आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बहुत बहुत बड़ा नाम है और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं। उनकी फिल्में और बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।आलिया ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी उम्मीद शायद उनके पिता महेश भट्ट को भी नहीं थी। बता दे की आलिया का नाम टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, जिसके चलते वह एक फिल्म के लिए 9 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
500 रुपये के लिए महेश भट्ट का ये काम करती थीं आलिया
अपनी बेटी की कामयाबी से खुश होकर महेश भट्ट ने आलिया की तारीफ करते हुए इंटरव्यू में कहा था कि ”मैंने हमेशा घर चलाने के लिए फिल्में बनाई हैं लेकिन आज आलिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है साथ ही वो बेहद समझदार भी हैं।”
महेश भट्ट ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ”जब आलिया छोटी थी तो 500 रुपए के लिए मेरे पैरों में क्रीम लगाती थीं लेकिन आज उसने अपनी मेहनत और लगन से इतना पैसा कमाया है कि जितना मैंने बीते 50 साल के करियर में नहीं कमाया है। दुनिया भर में बहुत सारे दर्शक है, इसलिए कलाकार बनने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। मेरे मन में उन लोगों के लिए सम्मान है जो कड़ी मेहनत के साथ फिल्म बनाते हैं। उनके रास्ते में जो कुछ भी आता है उससे लड़ते हैं और फिर से खड़े होकर शुरू करते हैं। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए जो बेहद कम उम्र में सफलता की बुलंदियों को छूते हैं।
आलिया भट्ट के करियर की बात करे तो उन्होंने पहली बार 1999 में आयी फिल्म ‘संघर्ष’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद साल 2012 में उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर लीड एक्ट्रेस अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी शानदार फिल्मों में ‘हाइवे’, ‘2 स्टेट्स’, ‘राजी’, ‘डियर जिंदगी’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘कलंक’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ , ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इतना ही नहीं जल्द ही आलिया भट्ट हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘हार्ट ऑफ स्टोन्स’ के जरिये अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली है