केजीएफ 2 में यश का रौब देखकर अल्लू अर्जुन भी हुए दीवाने, कहा स्वैग ने कर दिया कायल

केजीएफ 2 में यश का रौब देखकर अल्लू अर्जुन भी हुए दीवाने, कहा स्वैग ने कर दिया कायल

साउथ के टॉप स्टार्स में से एक अल्लू अर्जुन ने KGF Chapter 2 देख ली है और यश स्टारर फिल्म की तारीफ में उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर लिखा है। ट्विटर पर KGF 2 टीम के लिए अपनी तारीफ़ शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें यश का स्वैग, संजय दत्त की जादूई स्क्रीन प्रेजेंस और रवीना टंडन समेत फिल्म के सारे एक्टर्स का काम बहुत पसंद आया। KGF' versus 'flower'; How much did these films make at the box office on the first day? | Allu Arjun starrer Pushpa Beats Yash's KGF chapter 1 movie in first day Hindi

अल्लू ने अपने ट्वीट में लिखा, “KGF 2 को बहुत बड़ी बधाई। यश जी की स्वैगर और इंटेंसिटी भरी परफॉरमेंस। संजय दत्त जी, रवीना टंडन जी, श्रीनिधि शेट्टी और सभी एक्टर्स की मैग्नेटिक प्रेजेंस। रवि बसरूर, भुवन गौड़ा का बेहतरीन बैकग्राउंड स्कोर और शनदार विजुअल। मेरी तरफ से सभी टेक्निशियंस का सम्मान।

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *