Allu Arjun: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त और कई हिट फिल्में दी हैं. इसी सफलता के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. लेकिन पुष्पा फिल्म के रिलीज होने के बाद अल्लू अर्जुन की साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत से लेकर विदेशों में भी पहचान बन गई है. इसलिए उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक सब कुछ सुर्खियों में आ जाता है.
अब एक बार फिर अल्लू अर्जुन और उनके परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनके परिवार के साथ अल्लू अर्जुन की तस्वीरें सोशल मीडिया के अलावा इंटरनेट पर भी काफी ज्यादा वायरल हो रही. इन तस्वीरों के कारण अल्लू अर्जुन फैंस के बीच चर्चाओं का विषय बने हुए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 29 सितंबर 2022 को अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया था. अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर अल्लू अर्जुन पत्नी सहित बच्चों को लेकर अमृतसर के गोल्डन टेंपल गए थे. यहां पर उन्होंने परिवार के संग पूरी श्रद्धा से शीश नवाया. इसके साथ ही वह अपने परिवार के पूरी श्रद्धा से दर्शन करते हुए नजर आए.
वायरल हो रही तस्वीरों में उनके लुक की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने नीले कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था और अपने सिर पर सफेद रंग का रुमाल बांध रखा था. अगर उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी के लुक की बात करें तो उन्होंने भी अपने पति के मैचिंग कलर नीले रंग के सूट के साथ दुपट्टा ले रखा था.
जब साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन गोल्डन टेंपल में दर्शन करके वापस लौट रहे थे तो वहां पर मौजूद अल्लू अर्जुन के सभी फैंस उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए आगे दौड़े चले आए. इसके अलावा उन्हें वहां की ग्रंथि द्वारा एक धार्मिक किताब भी भेंट की गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा को जन्मदिन विश करने के लिए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वह पूरे परिवार के साथ स्नेहा रेड्डी का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ने ये तस्वीर “हैप्पी बर्थडे क्यूटी” कैप्शन के साथ शेयर की है.