अमिताभ बच्चन लॉन्च करने जा रहे हैं महिलाओं के लिए AB टिशु, पेश किया प्लान, शार्क करेंगे 100 करोड़ का निवेश

अमिताभ बच्चन लॉन्च करने जा रहे हैं महिलाओं के लिए AB टिशु, पेश किया प्लान, शार्क करेंगे 100 करोड़ का निवेश

शार्क टैग इंडिया बस ने अपने पहले सीज़न में काफी धूम स्क मचाई थी अब खबर ये आ रही है कि बहुत जल्द वह टीवी पर दोबारा वापसी करने जा रहे हैं। जी हाँ, खबरों की मानें तो 2 जनवरी 2023 से उनके दूसरे सीज़न का आगाज होने जा रहा है। इस शो की एक झलक हमें कौन बनेगा करोड़पति के फिनाले वीक में दिखी। दुनिया के बड़े शार्क्स देश के सबसे बड़े क्विज शो में शामिल होकर अपनी लोकप्रियताका परचम लहराया है। कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इन शार्क्स को अमिताभ बच्चन के साथ देखकर लोगों को काफी मज़ा आएगा। शो में अमिताभ बच्चन की ढेर सारी मस्ती देखने के लिए भी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।लेकिन इसी के साथ कौन बनेगा करोड़पति का 14 वां सीज़न खत्म होने जा रहा है जिसका दुख लोगों को काफी रहेगा।

इस एपिसोड के रिलीज हुए प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने साक्षी टैंक इंडिया की टीम के साथ काफी मस्ती करते देखा गया। यही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने तो अपना ही बिज़नेस आइडिया पिच कर दिया। उस देश के टॉप शार्क्स के सामने AB टिशू के बिज़नेस आइडिया इस के साथ अमिताभ बच्चन ने अपने प्रॉडक्ट की खासियत भी बताई। इस अमिताभ बच्चन ने जीस तरीके से अपने प्रॉडक्ट को पिच किया यह देखना बड़ा ही मजेदार था। शार्क्स ने भी इस आइडिया को बेहद पसंद किया और उन्होंने इस आइडिया के लिए 100 की डील रख दी। डील की बात सुनकर अमिताभ बच्चन बेहद खुश हो गए।

 

अपने आइडिया से सार्क शार्क्स को इम्प्रेस कर के डील करने वाले अमिताभ बच्चन ने जैसे ही 100 करोड़ की डील की बात सुनी, तुरंत उन्होंने साइनिंग अमाउंट मांग लिया। अमिताभ बच्चन के इस मस्ती भरे रूप को देखकर लोग काफी खुश हुए। प्रोमो मे अपने बिज़नेस आइडिया को पेश करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं AB टिशू। इस प्रॉडक्ट को फर्स्ट राउंड ट्रायल भी हो चुका है तो आप हमारे इस प्रॉडक्ट में निवेश कर पाएंगे या नहीं? इस प्रपोजल के जवाब में अनुपम मित्तल कहते हैं ए बीट इश्यू अगर आपके नाम का मार्केट में बिकेगा तो 100 करोड़ हम लगा ही देंगे। यह बात सुनते ही अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा एक छोटी सी बात है सर, 100 करोड़ में 25% साइन इंग अमाउंट मिलेगा अभी? यह बात सुनकर सभी हंसने पर विवश हो गए।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *