1.20 करोड़ रुपए की कार सिर्फ 30 लाख में बेच रहे अमिताभ बच्चन, ये है वजह

1.20 करोड़ रुपए की कार सिर्फ 30 लाख में बेच रहे अमिताभ बच्चन, ये है वजह

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिये अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनके घर एक और कार की एंट्री हो गई है। खबरों के अनुसार उन्होंने S Class मर्सिडीज बेंज खरीदी है। इंटरनेट पर मौजूदा जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपए है।

इस कार का रजिस्ट्रेशन अमिताभ बच्चन के नाम पर है। जानकारी के अनुसार बिग बी अपनी पुरानी कार जिसकी कीमत करोड़ों में है, बेच रहे हैं। वे करोड़ों की इस कार को बहुत ही सस्ती कीमत पर बेच रहे हैं। अमिताभ बच्चन को गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें खड़ी हैं।

इस कार को बेच रहे हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन के पास लग्जरी स्पोर्ट्स कार Porsche Cayman S है। कई बार इस कार को अमिताभ और अभिषेक बच्चन को ड्राइव करते हुए देखे गए हैं। सफेद रंग की यह स्पोर्ट्स कार 14 साल पुरानी है और उन्होंने इसे 2006 में खरीदी थी। इसकी खास बात यह है कि यह कार मात्र 3700 किमी ही चली है और कार के ऊपर एक स्क्रैच तक नहीं है। हालांकि इसके बिकने की जो बड़ी वजहें सामने आ रही है वो यह है कि या तो गैराज में ज्यादा कारें या फिर इसका 14 साल पुराना होना।

सूत्रों के अनुसार 15 साल बाद कार का फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सरकार भी इस पॉलिसी में कुछ बदलाव करने वाली है। शायद यही वजह है कि करोड़ों की कीमत वाली कार को 30 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं इस कार की ख़ास बात यह है कि नंबर भी वीआईपी नंबर है। पिछले साल अमिताभ ने अपनी रॉल्स रॉयस घोस्ट को बेचा था, उस कार को विधु विनोद चोपड़ा से गिफ्ट में मिली थी।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *