इन दिनों बॉलीवुड से लेकर कॉलीवुड तक कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं. कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच बाहुबली एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की आनेवाली फिल्म ‘राधे श्याम’ को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं.
इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने तो पहले ही रिलीज हो चुके हैं. वहीं, अब इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन की भूमिका को लेकर दिलचस्प डिटेल सामने आई है जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
अमिताभ बच्चन की भूमिका
प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसमें जबरदस्त सस्पेंस भी देखने को मिलेगा. वहीं, मैग्नम ओपस की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नैरेटर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही प्रभास की फिल्म चर्चा में है और बिग बी का नाम जुड़ जाने के बाद फिल्म से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
Thank you Shahenshah @SrBachchan for the voiceover of #RadheShyam. #Prabhas @hegdepooja @director_radhaa @UV_Creations #BhushanKumar @TSeries @GopiKrishnaMvs @AAFilmsIndia @RadheShyamFilm #RadheShyamOnMarch11 pic.twitter.com/H0y7m6JXs4
— Radhe Shyam (@RadheShyamFilm) February 22, 2022
कुछ ऐसी है कहानी
बता दें कि यह फिल्म एक प्रेम कहानी 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित है जिसमें प्रभास एक पाल्म रीडर की भूमिका निभा रहे हैं. इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर शूट किए गए कई सीन्स को राधे श्याम को एक मेगा कैनवास पर रखा गया है
जो अत्याधुनिक विजुअल इफेक्ट्स का दावा करती है और साथ ही इस फिल्म में प्रभास व पूजा हेगड़े पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे. ये फिल्म 11 मार्च, 2022 में रिलीज़ होगी.