एक्ट्रेस अमृता सिंह ने तलाक के बाद कभी दूसरी शादी नहीं की। वहीं दूसरी तरफ उनके पति सैफ अली खान ने तलाक के बाद कई महिला अभिनेत्रियों से नाता जोड़ा लेकिन आखिर में करीना कपूर से शादी कर ली। आखिर क्या वजह रही कि अमृता ने तलाक के बाद शादी नहीं की क्या कभी सैफ के अलावा भी उनके जीवन में कोई था जानेंगे आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए।
अमृता सिंह अपने जमाने की सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती है। 1983 में फिल्म बेताब से उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में अमृता के अपोजिट सन्नी देओल थे। उस वक्त जब ये फिल्म रिलीज हुई तो लोगों के बीच आम चर्चा हो चली थी कि अमृता और सन्नी जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं। लिहाजा इस फिल्म में दोनों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
लेकिन बेताब फिल्म के बाद बाद ही सन्नी देओल ने खुलासा किया कि पिक्चर रिलीज होने से पहले ही वो शादी कर चुके थे।इस खुलासे के बाद अमृता ने सन्नी से दूरी बना ली। उसके बाद अमृता सारा ध्यान फिल्मों में लगाने लगी। उनकी फिल्में सफल हो रही थी। इसी बीच ठीक 8 साल बाद अचानक एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को चौंका दिया। ये खबर थी अमृता सिंह की शादी की।
साल 1991 में अमृता ने अपने से उम्र में छोटे सैफ अली खान के साथ शादी की। ये शादी उस वक्त काफी चर्चा में इसलिए थी क्योंकि अमृता एक हिंदू फैमिली से आती थीं और सैफ मुस्लिम। और तो और सैफ अमृता से उम्र में 12 साल छोटे थे। बावजूद इसके परिवार के खिलाफ जाकर अमृता ने सैफ को अपना जीवन साथी चुना। परिवार को जरा भी मंजूर नहीं था कि सैफ उनके घर के दामाद बनें लेकिन अमृता की जिद के आगे सब नाकाम रहे।
दोनों की जोड़ी विवादों से दूर रही। लेकिन शादी के 13 साल बाद एक दिन दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। अमृता तब तक दो बच्चों की मां बन चुकी थी। जिस वक्त अमृता और सैफ अलग हुए उस वक्त इब्राहिम और सारा दुनिया को समझने लगे थे।
क्यों नहीं की दूसरी शादी ?
अमृता सिंह ने तलाक लेने के बाद अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की। इस दौरान कई बार उनके परिवार वालों ने दूसरी शादी करने का दबाव भी बनाया। लेकिन अमृता ने किसी की एक ना सुनी। अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिंदगी जीने के लिए शादी ही सहारा नहीं होती।
उनके सामने दोनों बच्चों को समय देने के साथ उनकी परवरिश की भी जिम्मेदारी थी लिहाजा ऐसे में वो कैसे दूसरी शादी करके खुद को कहीं और इंगेज कर सकतीं थी। इसलिए सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने कभी दूसरी शादी नहीं की।