तुर्की में खुदाई के समय मिला एक प्राचीन मंदिर, साथ ही मिला प्राचीन समय के बर्तन और

तुर्की में खुदाई के समय मिला एक प्राचीन मंदिर, साथ ही मिला प्राचीन समय के बर्तन और

दनिया के अलग अलग हिस्सों में अलग तरह की प्राचीन चीजें खुदाई के वक्त मिलने की खबर अक्सर आती रही हैं। स्टे एक बार फिर तुर्की से प्राचीन किले की मौजूदगी की खबरें वायरल हो रही है। तुर्की में कुछ समय पहले खुदाई में मंदिर को देखकर पुरातत्वविद भी हैरान रह गए। पूर्वी तुर्की में हुई खुदाई के दौरान इस मंदिर की खोज की गई।यह मंदिर राजा मीनुआ का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि राजा मीनुआ यह पहला मंदिर नहीं है जो पुरातत्विदों को मिला है बल्कि इससे पहले भी खुदाई में कई प्राचीन मंदिर मिल चूके हैं।

तुर्की में पुरातत्त्वविदों को प्राचीन किले की खोज हुई स्टे इसका वर्तमान तुर्किश नाम korzut है, जिसे आठवीं सदी ईसा पूर्व स्थापित किया गया था। बताया जाता है कि इस किले का निर्माण राजा मीनुआ नहीं करवाया था।इस खुदाई को वैन म्यूजियम के द्वारा स्टे करवाया गया। जहाँ इस खुदाई में कई अहम खोज किए जा चूके हैं वहीं तुर्की के कल्चर और टूरिज्म ने इस खुदाई के लिए अनुमति दी थी। तभी यह खुदाई मुमकिन हुई। वहीं तुर्की सरकार की ओर से पुरातत्व वाले को फंड भी दिया जा रहा है। इस खुदाई का नेतृत्व प्रोफ़ेसर सबाहत्तिन अर्दोआन कर रहे हैं।

इस पुराने इस मंदिर की एक खास बात जो गौर फरमाने लायक है वह यह है कि इस मंदिर का निर्माण कोरबेलिंग तकनीक से किया गया था। इसमें मिट्टी के बर्तनों के टुकड़े से लेकर धातु की कलाकृतियाँ भी शामिल है। अर्दोआन की टीम ने आसपास के इलाके में भी खुदाई करके किले के अवशेष पूरे इलाके से कई अहम चीजों की खोज की है। अर्दोआन ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने मंदिर मिला था इसके बाद यह राजा मीनुआ का दूसरा मंदिर भी उनकी टीम ने खोज निकाला है।फिलहाल सर्दी की वजह से उत्खनन का काम बंद करवा दिया गया है। सर्दी के मौसम के जाते ही यह काम दोबारा शुरू हो जाएगा।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *