माधुरी को देखने के लिए घर में घुस गया था अनजान शख्स, जानिए फिर कैसे खुली पोल?

Deepak Pandey
2 Min Read

ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि माधुरी दीक्षित, हिंदी सिनेमा के उन कुछेक चेहरों में से रही हैं जिन्हें स्क्रीन पर देखकर लोग अपनी ज़िन्दगी के दुख-दर्द भूल जाते थे। अदाओं की मल्लिका माधुरी को एक नज़र सामने देख लेना, एक वक़्त हर किसी का सपना था। और इस सपने को सच करने के लिए कुछ लोग कितनी कलाकारी कर जाते हैं, इसका एक किस्सा हाल ही में माधुरी दीक्षित ने शेयर किया।

माधुरी जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं और नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द फेम गेम’ में नज़र आएंगी। आजकल वो अपनी इस सीरीज का प्रोमोशन ज़ोरों से कर रही हैं। इसी सिलसिले में वो टीवी के पॉपुलर प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचीं। और एक दिलचस्प किस्सा बताया कि एक बार सिर्फ उन्हें देखने के लिए, एक आदमी किस तरह नकली बिजली वाला बनकर उनके घर में घुस आया था। माधुरी दीक्षित को देखने के लिए बिजली वाला बनकर घर में घुस आया आदमी; एक्ट्रेस ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर बताया किस्सा

कपिल से बात करते हुए माधुरी ने बताया कि एक बार उनके घर में एक स्विचबोर्ड खराब हो गया था और उसे ठीक करने 4 लोग आए थे। उनमें से एक आदमी उसे खोलने लगा एक ठीक करने लगा। माधुरी ने बताया कि काम होने के बाद वो किस तरह उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए जा रहे थे। उन्होंने आगे बताया, “लेकिन उनमें से एक आदमी रह गया पीछे। मैंने बोला- आप नहीं जा रहे इनके साथ? उसने कहा- हम इनके साथ नहीं हैं, हम तो आपको देखने आए थे।

https://youtu.be/s_EmN3FvImc

माधुरी की बात सुनकर उनके साथ आए उनके को-स्टार्स संजय कपूर, मानव कौल और कपिल शर्मा बहुत ज़ोर से हंस पड़े। ‘द फेम गेम’ में माधुरी एक बॉलीवुड स्टार अनामिका आनंद का किरदार निभा रही हैं। एक दिन अचानक उसके गायब हो जाने से, उसकी पुरी ज़िन्दगी लोगों की नज़र में आ जाती है। 54 साल की माधुरी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें इस सीरीज की स्क्रिप्ट तुरंत पसंद आई थी।The Kapil Sharma Show: Madhuri Dixit says she is reminded of Dr Nene every  time someone flirts with her | Entertainment News,The Indian Express

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *