जनवरी के महीने में अनन्या पांडे ने की एक स्पेशल पोस्ट, शेयर किया कुछ ऐसा कि…

Muskan Baslas
3 Min Read

Ananya Pandey Viral Photoshoot : डिजिटल इंडिया होने के साथ-साथ स्टारकिड ने भी खुद को काफी ग्रो किया है. अब सेलिब्रिटी सिर्फ किसी फंक्शन में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से इंटरेक्ट करते हैं. ऐसा ही कुछ अनन्या पांडे ( ananya pandey )  के साथ है. अनन्य पांडे सोशल मीडिया ( ananya pandey instagram ) पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अनन्या खुद कहती हैं कि वह इंस्टाग्राम ऐडिक्ट हैं.

अनन्या ने जनवरी के महीने को पूरी तरीके से एक पोस्ट में सुनाया है. अनन्या ने कुछ फोटो भी शेयर किए हैं जिसमें एक प्यारा सा कैप्शन ( ananya pandey instagram post ) लिखा हुआ है. अगर कैप्शन से देखा जाए तो अनन्या पांडे को बेहद दुख है कि जनवरी का महीना भी निकल चुका है. आइए हम आपको दिखाते हैं अनन्या के कुछ जनवरी में शेयर किए गए पिक्चर्स

 

बात अगर उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की करें तो उनमें से पहली तस्वीर में वह कैमरे की तरफ ध्यान से देख रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देख कर स्माइल ( ananya pandey killer smile )  कर रही हैं.

अनन्या की तीसरी तस्वीर तो काबिले तारीफ है जिसमें पूरी मुंबई का एक शानदार नजारा दिखाया गया है. वहीं चौथी तस्वीर में उनकी गर्ल गैंग उनके साथ खड़ी है. पांचवी तस्वीर में वह एक बाउल में गाजर का हलवा लिए हुए हैं

जिससे एक बात तो हम साफ कह सकते हैं कि अनन्या ने न्यू ईयर ( ananya pandey new year look ) पर अपना मुंह गाजर के हलवे से ही मीठा किया होगा.

कई सेलिब्रिटी स्टार किड्स भी अनन्या को फॉलो करती हुई नजर आ रही है. अनन्या की तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. लोग इन तस्वीरों पर भर भर के लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

अगर बात अनन्या के वर्क फ्रंट की करें तो वह फिल्म “लाइगर” में नजर आई थीं. लाइगर फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा थे. हालांकि फिल्म के निर्देशक को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद थी.

लेकिन यह बॉक्स ऑफिस ( ananya pandey upcoming film ) पर धमाल नहीं बचा पाई. इतना होने के बाद भी अनन्या पांडे के साथ कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. खबरों की मानें तो वह “ड्रीम गर्ल 2” में भी नजर आने वाली हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म जुलाई-अगस्त तक रिलीज हो जाएगी.

Read More : 

आमिर खान की बेटी की बोल्ड अदा देखकर फैंस हुए पागल, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *