एक्ट्रेस अनन्या पांडे काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। काफी समय से खबरे हैं कि अनन्या पांडे एक्टर ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं। हालांकि अनन्या और ईशान ने इस पर कभी कोई प्रतिक्रिया नही दी लेकिन दोनों को अक्सर एक-साथ वेकेशन और डिनर डेट पर देखा जाता है। हाल ही में अनन्या और ईशान को बांद्रा में स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तस्वीरों में अनन्या ब्लैक क्रॉप टॉप और वाइट कलर की रिप्ड जींस में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस हॉट लग रही है।
वहीं ईशान ब्लैक जैकेट और जींस में हैंडसम लग रहे हैं। दोनों गाड़ी में नजर आ रहे हैं। मीडिया को देख कर दोनों हैरान रह गए। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें ईशान और अनन्या ने एक साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में काम किया था। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और डेट करना शुरू कर दिया। फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।
ईशान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. वह लास्ट साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म खाली-पीली में नजर आए थे. अभी उनके पास 2 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें पिप्पा और फोन भूत शामिल है.
वहीं अनन्या की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म गहराइयां में नजर आई हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.