5 स्टार होटल में अंकित तिवारी तीन साल की बेटी समेत बने बंधक, जानिए पूरा माजरा

Deepak Pandey
2 Min Read

बॉलीवुड में काई मशहूर गाने गा चुके सिंगर अंकित तिवारी ने दिल्ली एक एक जाने-माने फाइव स्टार होटल रॉयल प्लाज़ा पर हैरेसमेंट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। अंकित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए होटल में हो रही परेशानी के बारे में बताया और उन्हें सुनकर ही समझा जा सकता है कि मामला कितना गंभीर था।Singer Ankit Tiwari complains five star royal plaza hotel delhi says they did not provide milk for here daughter - Entertainment News India - सिंगर अंकित तिवारी ने फाइव स्टार होटल पर

‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में कई हिट गाने गा चुके अंकित ने हाल ही में शाम के 7 बजे होटल रॉयल प्लाज़ा में चेक-इन किया, उनके साथ उनकी पत्नी और 3 साल की बेटी भी थे। अंकित अपने परिवार को लेकर हरिद्वार से आए थे और अगली सुबह उन्हें वृन्दावन निकलना था।Singer Ankit Tiwari complains Delhi Five Star hotel misbehaved did not provide milk for three year old daughter Watch Video - सिंगर अंकित तिवारी का आरोप- फाइव स्‍टार होटल ने की बदसलूकी,

सिंगर ने बताया कि पहले तो होटल ने चेक-इन में ही 45 मिनट से ज्यादा का समय लगा दिया और उसके बाद उनके रूम में 3 घंटे तक खाना या पानी नहीं पहुंचाया गया। अंकित ने वीडियो में बताया कि जब उन्होंने अपने खाने के ऑर्डर के लिए पूछना शुरू किया तो रूम सर्विस स्टाफ ने उनकी कॉल को इग्नोर करना शुरू कर दिया।

अंकित ने अपने वीडियो के साथ ही एक और गेस्ट का वीडियो भी शेयर किया जिसमें रात के डेढ़ बजे कई गेस्ट्स लॉबी में खड़े होकर अपनी समस्याओं को हल करने की मांग कर रहे हैं। इनमें से किसी को भी खाना नहीं मिला और ये सभी इस बात की शिकायत करते नज़र आया रहे हैं कि उनके परिवार वालों को खाली पेट सोना पड़ा।Feeling like hostage': Ankit Tiwari alleges harassment by five-star hotel staff in New Delhi

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *