Ankita Lokhande-Vicky Jain नहीं Smart Jodi का ये है सबसे महंगा कपल, एक एपिसोड की वसूल रहे हैं मोटी फीस

टीवी चैनल स्टार प्लस के लोकप्रिय शो स्मार्ट जोड़ी का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. 26 फरवरी से शो टेलीकास्ट हो रहा है. यहां जाने माने स्टार्स अपने जीवनसाथी संग दिखाई देंगे.
शो में शानदार तहलका मचने वाला है. वही शो में अंकिता लोखंडे अपने हस्बैंड विकी जैन के साथ भाग ले रही हैं. कहा जा रहा था कि अंकिता-विक्की हाईएस्ट पेड कपल हैं. मगर यह खबर पूरी तरह से गलत हैं. जिस जोड़ी को सबसे अधिक फीस मिल रही है, उसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
रिपोर्ट से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, भाग्यश्री और हिमालय दसानी हाईएस्ट पेड कपल हैं. वे प्रत्येक एपिसोड के 10 लाख चार्ज कर रहे हैं. भाग्यश्री बॉलीवुड का चेहरा हैं तथा आज भी दर्शकों के बीच मशहूर हैं. शो स्मार्ट जोड़ी की पूरी टीम भाग्यश्री के हस्बैंड हिमालय दसानी के एंटरटेनिंग साइड को देखकर दंग हैं. हिमालय ने शो का मनोरंजन ग्राफ बढ़ा दिया है. उनकी पर्सनैलिटी बहुत जबरदस्त है. पूरी यूनिट उन्हें बहुत पसंद करती है. वे हर किसी को हंसाते हैं.
वही अब बात करते हैं सेकंड हाईएस्ट पेड कपल की. रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे एवं विक्की जैन दूसरे हाईएस्ट पेड कपल हैं. वे प्रत्येक एपिसोड के 7 लाख चार्ज कर रहे हैं. बतौर कपल ये उनका टेलीविज़न डेब्यू है. शो में नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, मोनालिसा-विक्रांत सिंह, अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी जैसे कई लोकप्रिय जोड़ी दिखाई देगी.
स्टार जोड़ियां देंगी एक दूसरे को टक्कर
यह शो कन्नड़ में प्रसारित हो चुके शो इश्मार्ट जोड़ी की तर्ज पर बनाया गया है। इस शो में एक से बढ़कर एक मशहूर जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं जिसमें नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे-विकी जैन, अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी, भाग्यश्री-हिमालय दसानी जैसे बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में सबसे महंगी जोड़ी कौन है जो शो के निर्माताओं से सबसे मोटी रकम वसूल रहा है।