Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Pics: देश के रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने पिछले साल 20 फरवरी, 2022 को अपनी मंगेतर कृशा शाह से शादी की थी।
20 फरवरी को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी। अब उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Anmol Ambani Khrisha Shah की शादी अनिल अंबानी के मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल आवास पर हुईथी। पाली हिल एरिया बॉलीवुड सेलेब्स की वजह से मशहूर है क्योंकि यहां सुनील दत्त, दिलीप कुमार समेत कई बड़े बड़े सेलेब्स के घर हैं।
20 फरवरी को Anmol Ambani Khrisha Shah दिन उनकी पहली एनिवर्सरी थी। देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें.
शादी समारोह (Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Pics) में अंबानी परिवार की बहूएं नीता अंबानी और टीना अंबानी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। अनमोल और कृशा की शादी में मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुईं थी
शादी (Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Anniversary) में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और टीना अंबानी की ननद दीप्ति सालगांवकर और नीता की ननद नीना कोठारी भी शामिल हुईं थी।
इस समारोह में जया बच्चन और श्वेता बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे!
अंबानी परिवार की बहू कृशा मुंबई में ही पली और बढ़ी हैं और वह सोशल वर्कर और आंत्रप्रेन्योर हैं।
दोनों (Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Anniversary) की जोड़ी को लोग बेहद ही पसंद करते हैं। Anmol Ambani Khrisha Shah अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं।
अनिल और टीना अंबानी (son of Anil and Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी की शादी (Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Pics) में बच्चन फैमिली के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था।
इस शादी (Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Pics) के चर्चे कई महीनों तक होते रहे थे और सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही थी।